ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के बॉर्डर इलाके में स्कूल बंद, तीन दिनों की छुट्टी, अलर्ट मोड में प्रशासन
Operation Sindoor: पाकिस्तान से सटे पंजाब के फिरोजपुर और पठानकोट में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने ये आदेश दिए हैं.

Punjab Schools Closed: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर और पठानकोट में आज (बुधवार, 7 मई) सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. डिप्टी कमिश्नर की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
वहीं, मौजूदा स्थिति को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. अगले 72 घंटों के लिए यहां भी सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके आदेश डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए हैं.
9 आतंकी ठिकानों को किया गया ध्वस्त
दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक लॉन्च की. 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से की गई इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में बने हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने टारगेट किया.
अमृतसर और फाजिल्का के स्कूल भी बंद
पंजाब के बॉर्डर जिलों जैसे फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल अगले नोटिस तक बंद रखे जाने की बात कही गई है.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में दोपहर के वक्त आतंकी घुस आए. उस समय 200 के करीब पर्यटक वहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे और यादगार पल एंजॉय कर रहे थे. तभी आतंकियों ने कायराना हरकत दिखाते हुए लोगों की मस्ती को मातम में बदल दिया. आतंकवादियों ने 26 लोगों को उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने गोली मार दी थी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में क्रोध व्यापत है. 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों और उनको पनाह देने वाले पाकिस्तान से बदला लेने की मांग लगातार की जा रही थी.
इसी के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंध कम करते हुए बड़े फैसले लिए. इसके कुछ दिन बाद ही भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया और उनके ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देशभर में जश्न का माहौल है और सभी का यही कहना है कि पगलगाम का बदला पूरा हुआ.
Source: IOCL






















