Farmers Protest: पंजाब के पटियाला में किसानों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, राजपुरा में रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक
Kisan Andolan: किसान आंदोलन के तीसरे दिन पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा में केंद्र सरकार के रवैये से नाराज किसानों ने राजपुरा रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया.

Farmers Protest Punjab: पंजाब के पटियाला (Patiala) में दिल्ली चलो मार्च के तीसरे दिन किसानों का प्रदर्शन फिर उग्र हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटियाला के राजपुरा (Rajpura) में केंद्र सरकार के रवैये से नाराज किसानों ने राजपुरा रेलवे ट्रैक (Railway Track) को ब्लॉक कर दिया है. प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक ब्लॉक करने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है और स्टेशन पर भारी संख्या में यात्री फंसे नजर आये.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केंद्र रुख से नाराज किसान पटियाला के राजपुरा रेलवे ट्रैक मैट डालकर बैठे हुए हैं. इसके अलावा, रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी भारी संख्या में किसान जमा हैं.
#WATCH पंजाब: राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हैं और ट्रेनों को रोक रहे हैं। pic.twitter.com/N6U1be0WDJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
शंभू बॉर्डर पर भी भारी संख्या में डटे हैं किसान
बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसानों का अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से प्रदर्शन जारी है. दिल्ली चलो मार्च के तहत हजारों की संख्या में किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर तीन दिनों से डटे हुए हैं. यहां से किसान तीन दिनों से दिल्ली की ओर आगे बढ़ने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा किलेबंदी की वजह से किसान अभी तक शंभू बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पाये हैं. अंबाला सहित हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा भी किसान आंदोनल की वजह से बाधित है. वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दूसरी तरफ किसान संगठनों के नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन किसान एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की जिद पर अड़े हैं. पंजाब के किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार एमएसपी की गारंटी दे. इसके बिना वो धरना समाप्त नहीं करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















