अमृतसर: AAP सरपंच को शादी समारोह में गोलियों से भूना, गैंगस्टर डोनी बल ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Amritsar News: आम आदमी पार्टी के सरपंच पर फायरिंग उस समय हुई जब वे अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे. फायरिंग के दौरान शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई.

अमृतसर के मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. जर्मल सिंह नाम के सरपंच अपने किसी रिश्तेदार की शादी में आए हुए थे. इस दौरान टेबल पर बैठे हुए सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर डोनी बल, प्रभ दासुवाल और देवेंदर बंबीहा ग्रुप ने ली है.
आप सरपंच की हत्या के मामले में एक सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट सामने आया है. इसमें कहा गया, "आज अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में जर्मन सरपंच (वाल्टोहा) की हत्या कर दी गई. मैं, डोनी बल, प्रभ दासुवाल, अफरीदी टुट, मोहब्बत रंधावा, अमर ख्वा और पवन शकीन इसकी जिम्मेदारी लेते हैं."
'वह मेरा घर गिराने गया'
पोस्ट में आगे लिखा गया, "उसने पुलिस को 35 लाख रुपये दिए और उनके साथ दासुवाल में मेरा घर गिराने गया. यह काम हमारे छोटे भाई गंगा ठकरपुरिया ने किया. पुलिस को किसी को भी गैरकानूनी तरीके से परेशान नहीं करना चाहिए."
'हमने पहले उसे समझाया था'
आगे लिखा, "हम सबने मिलकर उस पर दो बार हमला किया, लेकिन वह भाग निकला और उसने उन लड़कों को गोली मार दी जो अवैध मकानों में रहते थे और जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं था. इस बारे में हमने पहले ही पोस्ट करके उसे बताया था। हमने उसे फोन करके समझाया भी, लेकिन बात नहीं बनी."
आम आदमी पार्टी के सरपंच पर फायरिंग उस समय हुई जब वे अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे. फायरिंग के दौरान शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई.
नजदीक से मारी गोली
अमृतसर में शादी समारोह में आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारने की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि दो युवकों ने किस तरह से शादी में शामिल होकर सरपंच को नजदीक से कर गोली मारी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























