Punjab: आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे भगवंत मान, कल चुने गए थे विधायक दल के नेता, जानें कब होगा शपथग्रहण?
Punjab News : भगवंत मान ने विधायकों की बैठक में कहा था, मेरी आप सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) से अपील है कि अहंकार न करें.हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया.

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के विधायक दल के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) शनिवार को राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. आप के नवनिर्वाचित विधायकों ने शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें अपना नेता चुना था.मान ने 16 मार्च को नवांशहर जिले में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा की है.
आप के विधायकों से मान ने क्या कहा?
आप ने विधानसभा चुनाव में लोगों की राय लेने के बाद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुना था. नतीजे आने के बाद मोहाली में शुक्रवार को हुई आप विधायकों की बैठक में भगवंत मान को आप विधायक दल का नेता चुना गया. वह शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
विधायक दल की बैठक में भगवंत मान ने चुने गए विधायकों से कहा था, ''मेरी आप सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) से अपील है कि अहंकार न करें.हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं,न कि केवल चंडीगढ़ में रहें.''
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन आएगा?
भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक रविवार को मान और केजरीवाल स्वर्ण मंदिर,दुर्गियाणा मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में दर्शन करेंगे.वे आप की जीत का जश्न मनाने और मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए अमृतसर में एक रोड शो में भी करेंगे.
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शुक्रवार को 15वीं विधानसभा भंग कर दी थी. इससे पहले चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था.चन्नी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने यहां डिजिटल बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ था.
आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं. पिछले 5 साल सरकार चलाने वाली कांग्रेस को केवल 18 सीटें मिली हैं. वहीं बसपा को 1, बीजेपी को 2, शिरोमणि अकाली दल को 3 और निर्दलियों के खाते में एक सीट आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























