Punjab: पहले गर्लफ्रेंड का मर्डर किया, फिर कटा प्राइवेट पार्ट लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, सनसनीखेज खुलासा
Punjab News: लुधियाना में युवक ने होटल में गर्लफ्रेंड रेखा की हत्या कर दी. बाद में कटा प्राइवेट पार्ट लेकर अस्पताल पहुंचा और झूठी कहानी सुनाई. होटल से शव मिलने पर सच सामने आया.

Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने होटल में अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद अस्पताल पहुंचकर पुलिस व डॉक्टरों को झूठी कहानी सुनाता रहा. आरोपी की पहचान अमित निषाद के रूप में हुई है, जबकि मृतक महिला का नाम रेखा बताया जा रहा है, जो पेशे से नर्स थी.
अस्पताल पहुंचा कटा हुआ प्राइवेट पार्ट लेकर
पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 दिसंबर को सीएमसी अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक गंभीर हालत में भर्ती हुआ है, जिसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है. जब थाना सलेम टाबरी की पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां अमित निषाद मौजूद था. उसने डॉक्टरों और पुलिस को बताया कि जालंधर बाईपास के पास कुछ बदमाशों ने उस पर हमला किया और तेजधार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
अमित ने डॉक्टरों को भी यही कहानी बताई. मामला आपराधिक हमले से जुड़ा होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया. उस समय तक किसी को शक नहीं हुआ कि मामला हत्या से जुड़ा है.
होटल से आई सूचना ने खोला राज
इसी दौरान लुधियाना पुलिस को जालंधर बाईपास के पास स्थित एक होटल से फोन आया. होटल प्रबंधन ने बताया कि एक कमरे में एक महिला का अर्ध-नग्न शव पड़ा है और उसके साथ आया युवक हत्या कर फरार हो गया है. यह सूचना मिलते ही पुलिस को अस्पताल में भर्ती अमित पर शक हुआ.
पुलिस ने जब अमित से दोबारा सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अमित ने बताया कि वह बाइक पर रेखा को लेकर होटल गया था. वहां दोनों के बीच संबंध बने. उसके मुताबिक, इसी दौरान रेखा ने किसी बात पर गुस्से में आकर कटर से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
गुस्से में गला दबाकर की हत्या
आरोपी ने बताया कि दर्द और गुस्से में आकर उसने रेखा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने अपने जख्म पर कपड़ा लपेटा, होटल से बाहर निकला और ऑटो रिक्शा लेकर सीधे सीएमसी अस्पताल पहुंच गया.
फिलहाल आरोपी अमित निषाद का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है. वहीं, रेखा का शव लुधियाना के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. सोमवार को परिजन पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और होटल स्टाफ व अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























