पंजाब में बाढ़ से तबाही के बीच कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, आ गया बड़ा अपडेट
Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि 8 सितंबर को राज्य के स्कूलों और कॉलेज की इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा. बाढ़ की वजह से बड़ी तबाही हुई है.

पंजाब में बाढ़ की वजह से लंबे वक्त से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज अब फिर से खुलने जा रहे हैं. प्रदेश में बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार (08 सितंबर) से खोलने का निर्णय लिया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी घोषणा की है.
नांगल में मीडिया से बातचीत में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा करते हुए कहा, ''सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज कल (08 सितंबर) से फिर से खुलेंगे. स्कूल और कॉलेज की इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा.''
Nangal, Punjab: Education Minister Harjot Singh Bains announced that all private and government schools and colleges will reopen tomorrow, with inspections ensuring building safety. In flood-affected areas, district authorities may decide closures; student safety remains the… pic.twitter.com/Qhv8sdTxN1
— IANS (@ians_india) September 7, 2025
8 सितंबर को स्कूलों में साफ-सफाई और निरीक्षण
हालांकि शिक्षा मंत्री बैंस ने ये भी कहा कि 8 सितंबर को सरकारी स्कूलों में छात्र नहीं जाएंगे. इस दिन टीचर और अन्य स्टाफ स्कूल में मौजूद रहेंगे और साफ-सफाई की जाएगी. सफाई का काम स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम की मदद से किया जाएगा.
9 सितंबर से शुरू होगी छात्रों की नियमित क्लास
पंजाब के मंत्री ने ये भी बताया कि अभी भी जो इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं, वहां जिला प्रशासन स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकता है. छात्रों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी बनी रहेगी. सरकारी स्कूलों में छात्रों की नियमित क्लास 9 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, सभी प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल की बिल्डिंग और अन्य स्ट्रक्चर पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
पंजाब में भीषण बाढ़ से भारी तबाही
पंजाब में पिछले कई दशकों की सबसे भयंकर बाढ़ से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. राज्य की नदियां उफान पर हैं, जिससे हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थिति यह है कि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए जा चुके हैं. सैकड़ों गांव अभी भी जलमग्न हैं. कम से कम 43 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















