Punjab: फाजिल्का में पाकिस्तान से आए पानी में डूबी फसल, 3 ओर से PAK से घिरे गांव में बिगड़े हालात
Punjab News: पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद पंजाब के फाजिल्का में सतलुज और पाकिस्तान की रावी नदी का पानी गांवों में घुस गया है. इससे 400 एकड़ फसल डूब गई और चारा भी खत्म हो गया है.

पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बरसात के बाद अब इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि पंजाब राज्य के फाजिल्का के सरहदी इलाके में सतलुज नदी में बढ़ रहे जलस्तर की वजह से किसानों की फसलें पानी की चपेट में आ रही हैं.
लेकिन फाजिल्का के गांव मुहार जमशेर के किसानों का कहना है कि सतलुज में तो जलस्तर बढ़ा, वहीं पाकिस्तान की ओर से लगती रावी नदी का पानी भी उनके गांव में दाखिल हो रहा है, जिस वजह से फसलें प्रभावित हो रही हैं. अब तक करीब 400 एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है.
करीब 400 एकड़ फसल पानी की चपेट में आ चुकी
जानकारी देते हुए गांव मुहार जमशेर की महिला सरपंच परमजीत कौर, गांव मुहार खीवा के सरपंच स्वर्ण सिंह, गांव निवासी कृष्ण सिंह और जसविंदर सिंह ने बताया कि गांव मुहार जमशेर तीन ओर से पाकिस्तान से घिरा हुआ है.
जबकि चौथी ओर भारत की तरफ भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के बीच फेसिंग गेट लगा हुआ है, जहां से लोग BSF की निगरानी में गांव में आते-जाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से गांव में हालात बिगड़ रहे हैं. पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और अब तक करीब 400 एकड़ फसल पानी की चपेट में आ चुकी है.
पशुओं का चारा भी खत्म हो गया है
लोगों का कहना है कि सतलुज नदी में तो जलस्तर बढ़ा, साथ ही उनके गांव के पास लगती पाकिस्तान की रावी नदी से भी पानी उनके गांव में दाखिल हो रहा है, जो उनकी फसल को अपनी चपेट में ले रहा है. अब हालात ऐसे हैं कि फसलें तो बर्बाद हो ही रही हैं, पशुओं का चारा भी खत्म हो गया है.
बताया जा रहा है कि पीछे से जलस्तर और बढ़ने की संभावना है, जिसको लेकर लोग डर में हैं और अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. लोगों का कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ा, तो उन्हें घर भी छोड़ने पड़ सकते हैं. हालांकि उन्हें मलाल इस बात का है कि प्रशासन ने अभी उनकी कोई सार नहीं ली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















