गलती से सीमा पार गया किसान का बेटा पाकिस्तान में गिरफ्तार, पिता ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
Punjab News: फाजिल्का में किसान का बेटा सरहद पार कर पाक पहुंचा, एक महीने की सजा और एक लाख जुर्माना हुआ. जेल से वीडियो में कहा- मैं ठीक हूं. पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई.

पंजाब के फाजिल्का में गांव खैरेके में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार खेती करने गए किसान का बेटा गलती से सरहद पार कर गया था. और करीब डेढ़ महीने बाद किसान के बेटे का वीडियो सामने आया है.
पाकिस्तान से आए इस वीडियो में उसके द्वारा कहा जा रहा है कि वह बिल्कुल ठीक-ठाक है और पाकिस्तान की जेल में है. बता दें कि पाकिस्तान में किसान के लड़के अमृतपाल पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जिसे 1 महीने की सजा दी गई है और एक लाख का जुर्माना किया गया है.
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी पार कर पाक चला युवक
जानकारी देते हुए जुगराज सिंह ने बताया कि उसका लड़का 21 जून को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार सरहद पार कर गया और पाकिस्तान चला गया था. जिसके बाद अब उन्हें 28 जुलाई को पता लगा कि उनके लड़के अमृतपाल सिंह पर पाकिस्तान में मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
जिस बाबत उन्होंने पाकिस्तान में सुहेल नामक वकील किया और उनके वकील ने पाकिस्तान के चूनीया कोर्ट से उनके लड़के के केस के दस्तावेज व्हाट्सएप के जरिए भेजे हैं. जिसमें बताया गया है कि उनके लड़के को एक महीने की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया है.
जुगराज सिंह ने सरकार से मदद की गुहार लगाई
जुगराज सिंह नेकहा कि ये जुर्माना तभी अदा किया जा सकता है जब विदेश मंत्री पाकिस्तान में पत्र भेजेंगे कि उनके लड़के को डिपोर्ट किया जाए. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि वह जुर्माना अदा नहीं कर सकते. ऐसे में जुर्माना अदा न करने की सूरत में उनके लड़के को 15 दिन और जेल की सजा काटनी होगी.
हालांकि इस दौरान पाकिस्तान से उनके लड़के अमृतपाल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने कहा जा रहा है कि वह ठीक-ठाक है और पाकिस्तान की जेल में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















