Punjab News: फिरोजपुर में AAP विधायक रजनीश दहिया की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान
AAP MLA Car Accident: आप विधायक रजनीश दहिया का परिवार चिंतपूर्णी से लौटते वक्त फिरोजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आवारा पशु के कारण गाड़ी बेकाबू होकर दुकान से टकरा गई.

आम आदमी पार्टी के फिरोजपुर देहाती से विधायक एडवोकेट रजनीश दहिया और उनका परिवार एक भयानक एक्सीडेंट में बाल बाल बचा. विधायक अपने परिवार और ड्राइवर के साथ सरकारी गाड़ी इनोवा पर सवार होकर सुबह 5:15 बजे के करीब माता चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल से माथा टेक कर फिरोजपुर अपने घर वापस आ रहे थे.
अचानक जिला फिरोजपुर के कस्बा जीरा के मेन चौक पर पहुंचने के बाद अचानक गाड़ी के आगे आवारा पशु आ गए, जिसके चलते उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और एक दुकान के बाहर जाकर टकरा गई. इस हादसे में विधायक और उनका परिवार बाल बाल बच गए.
भयानक हो सकता था हादसा
हादसा और भयानक हो सकता था मगर कहीं ना कहीं विधायक के ड्राइवर ने सुजवान दिखाते हुए गाड़ी को कंट्रोल में किया और सारे सुरक्षित रहे. इस मौके पर दुकानदार ने कहा कि इस रोड पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
चिंतपूर्णी से माथा टेक लौट रहे थे घर
इस घटना की सीसीटीवी तस्वीर भी अब सामने आई है, विधायक रजनीश दहिया ने बताया के वह माता चिंतपूर्णी से माथा टेक अपने घर फिरोजपुर वापस आ रहे थे. तो अचानक उनकी कर के आगे आवारा पशु आ गए और उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और एक दुकान के थोड़े से जा टकराई. जब उनकी कार हादसा ग्रस्त हुई तो उनके साथ उनकी पत्नी बेटा और वो खुद मौजूद थे और उनका ड्राइवर उनकी गाड़ी चला रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















