पंजाब में कुर्ता पायजामा फेमस टेलर 'वीयरवेल' के संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
Abohar Murder News: फाजिल्का जिले के अबोहर में सोमवार सुबह प्रमुख व्यवसायी संजय वर्मा की उनके शोरूम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की टीम पूछताच में जुटी है.

Punjab News: पंजाब केअबोहर में न्यू वीयरवेल टेलर संचालक संजय वर्मा की शोरूम के बाहर दिनदहाड़े बेरहमी से गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनका शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
अबोहर में न्यू वीयरवेल के मशहूर संचालक की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी में सामने आया है कि वह कार से अपने शोरूम आए थे, तभी कुछ लाेग शोरूम के बाहर बाइक पर सवार होकर आए और उनपर ताबड़ताेड़ फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशाें ने लगातार कई राउंड फायरिंग की
हमलावरों ने उनके ऊपर लगातार कई राउंड फायरिंग की, जिसके बाद वह वहीं पर गिर पड़े. तभी उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल लेकर जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हमलावर फरार बताए जा रहे हैं.
व्यापार मंडल ने विरोध में बंद की दुकानें
व्यापार मंडल में संजय वर्मा की हत्या को लेकर रोष जताया जा रहा है. व्यापारियों ने शहर की दुकानें बंद कर दी हैं और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी के साथ व्यापारियों की मांग है कि उन्हें सुरक्षा प्रोवाइड की जाए.
उधर मौके पर फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह पहुंचे. उनका कहना है कि उन्हें लीड मिल गई है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
सुनील नागपाल की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















