Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को करेंगे परमानेंट, जानिए और क्या कहा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे.

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी कॉन्ट्रैक्ट पर लगे टीचर्स को पक्का कर देंगे. साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी टीचर्स की मांगों को पूरा करने की अपील की है.
'कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को करेंगे परमानेंट'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें." केजरीवाल ने कहा कि यहां सिर्फ टीचर पढ़ाने का काम करेगा इसके अलावा उनसे कोई दूसरा काम नहीं करवाया जाएगा.
'सरकारी स्कूलों को करेंगे दुरुस्त'
पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल का बुरा हाल है. 24 लाख बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. कई स्कूलों में एक भी टीचर नहीं है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का हमनें कायापलट कर दिया. 99 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूल के पास हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम पंजाब के सरकारी स्कूलों को भी ठीक करेंगे. कांग्रेस और बीजेपी से सरकारी स्कूल ठीक नहीं हो रहे. अकाली दल भी 10 साल सरकार में रहने के बाद नहीं कर पाए.
'खाली पद भरेंगे'
केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में एक तरफ अध्यापकों के पद खाली हैं और दूसरी तरफ अध्यापक बेरोजगार घूम रहे हैं. पंजाब में सरकार बनते ही हम परीक्षा करवाकर इन सारे पदों को भरेंगे, जिससे अध्यापकों को रोजगार और बच्चों को शिक्षक मिल सके.
अरविंद केजरीवाल ने और क्या-क्या कहा
- दिल्ली के शिक्षकों को हमने अच्छा माहौल दिया. पंजाब में भी अच्छा माहौल देंगे.
- इससे यहां भी शिक्षा अच्छी होगी.
- टीचर्स को 18 साल काम करने के बाद 10 हजार मिल रहे हैं. कई शिक्षक पांच हजार में काम कर रहे है.
- दिल्ली में अनस्किलड कामगार को भी न्यूनतम 15000 मिलते हैं. ठेके और आउट सोर्सिंग पर काम करने वाले शिक्षकों को पक्का किया जाएगा
- चन्नी सरकार से अपील है कि शिक्षक की मांगों को पूरा किया जाए.
- शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाएगा.
- शिक्षकों का ट्रांसफ्रर करके परेशान किया जा रहा है. ट्रांसफ्रर पॉलिसी पारदर्शी होगी.
- शिक्षक सिर्फ पढ़ाने का काम करेगा. कोई जनगणना और दूसरा काम नहीं.
- पंजाब में भी ऐसा किया जाएगाा. दिल्ली के शिक्षक फिनलैंड और न्यूजीलैंड आदि गए हैं. ऐसे ही पंजाब के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.
- टाइम से प्रोमशन किया जाएगा
- आखिर में केजरीवाल ने कहा कि एक मौका आप पार्टी को भी दीजिए. यह चुनाव पंजाब का भविष्य बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Jharkhand: लोगों के मिल रहा है सरकार की इस योजना का लाभ, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात
Source: IOCL























