एक्सप्लोरर

'पंजाब के इतिहास में कभी...', बरनाला-गिद्दड़बाहा उपचुनाव के बीच क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

Punjab Bypolls 2024: अरविंद केजरीवाल ने बरनाला और गिद्दरबाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा, "पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब के लोगों के बिजली बिल जीरो आते हैं."

Arvind Kejriwal on Punjab Bye Eection 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार (16 नवंबर) को बरनाला और गिद्दरबाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आप प्रत्याशियों के समर्थन जनसभाएं की. बरनाला से पार्टी प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल और गिद्दरबाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के समर्थन में जनसभा कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में मुफ्त बिजली, इलाज और अच्छे स्कूल देने का वादा पूरा कर रही है.

उन्होंने कहा, "आज पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब के लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं, जहां शानदार इलाज मिल रहा है. साथ ही सिविल अस्पताल और सरकारी स्कूलों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. ढाई साल पहले आप लोगों ने ऐतिहासिक बहुमत देकर पंजाब में हमारी सरकार बनाई थी." 

'आप सरकार 24 घंटे काम करने में लगी'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज तक पंजाब के इतिहास में कभी किसी पार्टी की इतनी सीट नहीं आई और इतने बहुमत से सरकार नहीं बनी. जब आपने 117 में से 92 सीट देकर इतने बहुमत से सरकार बनाई थी तो आपकी उम्मीदें भी थीं कि सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेगी. जब से आप ने सरकार बनाई है, हमारी सरकार रात-दिन 24 घंटे जनता के लिए काम करने पर लगी हुई है." 

उन्होंने कहा, "जब हम चुनाव में घूमा करते थे. लोग अपनी सबसे बड़ी समस्या बताते थे, लोग हमें अपने बिजली के बिल दिखाते थे कि देखो इतने हजार रुपये का बिजली का बिल आ गया. हमने सत्ता में आने के बाद पुराने बिल माफ कर दिए और बिजली फ्री कर दी. अब सब लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं.

"हमने बिजली फ्री करने का जो सबसे बड़ा वादा किया था, हमने उस वादे को पूरा किया है. हमने कहा था कि लोगों का इलाज फ्री कर देंगे. पूरे पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं. सिविल अस्पताल अच्छे हो रहे हैं, वहां पर सारी दवाईयां, सारे टेस्ट, सारा इलाज फ्री करने जा रहे हैं."

केजरीवाल ने गिनवाए AAP सरकार के काम
केजरीवाल ने कहा, "मोहल्ला क्लीनिक में पूरा इलाज फ्री है और वहां शानदार इलाज मिलता है. पूरे पंजाब में जगह-जगह स्कूल शानदार बनाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है. अभी तक 48 हजार सरकारी नौकरियां दे चुके हैं. पहले सरकारी नौकरी लेने के लिए आपको रिश्वत देनी पड़ती थी या सिफारिश लगानी पड़ती थी."

"जब तक आप किसी अफसर, मंत्री या विधायक को नहीं जानते, तब तक आपको नौकरी नहीं मिलती थी. ये 48 हजार नौकरियां जो दी हैं, एक भी नौकरी में किसी ने एक रुपये की भी रिश्वत नहीं ली है. किसी को रिश्वत और सिफारिश से नौकरी नहीं मिली है."

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आपके पड़ोस में, आपके पिंड में अगर किसी को नौकरी मिली है तो उससे पूछ लेना कि क्या उसे सिफारिश करनी पड़ी या पैसे देने पड़े. जब मैं पहले चुनाव प्रचार में पंजाब आया करता था, मैं देखता था कि बच्चे अपनी नौकरी पक्की करने के लिए टंकियों पर चढ़े रहते थे. अब कई लोगों को पक्का कर दिया, कुछ बाकी है, उनका भी काम चल रहा है. अब सारे बच्चे अपनी नौकरी पर लगे हुए हैं, कोई टंकी पर नहीं चढ़ा हुआ है."

केजरीवाल ने कहा, "ढाई साल पहले आपने अपने यहां से मीत हेयर को विधायक चुनकर भेजा था. मीत हेयर ने ढाई साल में खूब काम किया. अब आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मीत हेयर बड़ी संसद में पहुंच गया है, दिल्ली पहुंच गया है. जहां पर पहले आपके आशीर्वाद से भगवंत मान दिल्ली में संसद में जाया करते थे. यहां से आप लोगों को दोबारा से अपना आशीर्वाद देना है और हमारे यहां के कैंडिडेट हरिंदर सिंह धालीवाल को जीता के भेजना है."

35 साल तक बरनाला विकास के लिए मोहताज रहा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2022 के पहले 35 साल तक बरनाला विकास के लिए मोहताज रहा. बरनाला का विकास नहीं किया गया क्यों? पंजाब में सूबे में दूसरी सरकार होती थी, बरनाला में दूसरा विधायक होता था. वहां पर अकाली की सरकार होती थी तो यहां कांग्रेस का विधायक होता था. वहां कांग्रेस की सरकार होती थी तो यहां पर अकाली का विधायक होता था. दोनों आपस में लड़ते रहते थे. उनकी लड़ाई में बरनाला के लोग पिसते रहते थे." 

केजरीवाल ने आगे कहा, "पिछले ढाई साल में इतने काम हुए हैं और आगे आने वाले समय में इतनी लंबी लिस्ट है कामों की, जो होने जा रहे हैं. यहां पर नेहरी पानी नहीं आता था. बरनाला जिले के हरिगढ़ से होकर नहर जाया करती थी. नहर हरिगढ़ से गुजरती तो थी लेकिन यहां के किसानों को पानी नहीं मिलता था. हमारी सरकार ने आने के बाद यहां के किसानों को उस नहर से पानी देने का काम शुरू किया. अब हर खेत के अंदर पानी पहुंच रहा है."

गिद्दरबाहा में क्या बोले केजरीवाल?
वहीं अरविंद केजरीवाल ने गिद्दरबाहा में पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, "सबका बिजली का बिल जीरो आता है. यह चमत्कार है. पूरे देश के अंदर केवल दिल्ली और पंजाब के लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं. देश के बाकी राज्यों में बिजली इतनी महंगी है कि लोगों के पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. उनकी सारी कमाई बिजली के बिल में चली जाती है. आपने ढाई साल पहले जो निर्णय लिया था, इतना बड़ा बहुमत दिया था, आपको उसका फायदा हुआ है."

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पूरे पंजाब के सिविल अस्पतालों का कायाकल्प हो रहा है. डॉक्टर बलबीर की जिम्मेदारी लगाई गई है. सारे सिविल अस्पतालों को शानदार बनाएंगे और उनमें लोगों का सारा इलाज मुफ्त किया जाएगा. अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आम आदमी पार्टी की सरकार आपका सारा खर्चा उठाएगी. चाहे दवाई, टेस्ट या ऑपरेशन का खर्चा हो." 

"मुझे बताया गया है कि यहां के सिविल अस्पताल का बहुत बुरा हाल है. इसको भी ठीक करेंगे, इसको शानदार बनाएंगे. उसके बाद आपको बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं है. आपका सिविल अस्पताल इतना अच्छा बना देंगे कि अमीर आदमी भी अपना इलाज कराने सिविल अस्पताल में जाएगा. हम पूरे पंजाब के सरकारी स्कूल शानदार बना रहे हैं. पूरे पंजाब में बड़े-बड़े और नए स्कूल खोल रहे हैं और मौजूदा सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हमने बहुत सारे काम किए लेकिन गिद्दरबाहा रह गया क्यों? क्योंकि गिद्दरबाहा में उनकी पार्टी का विधायक सिर्फ लड़ने का काम करता है, तो जिसकी सरकार है, उसी का एमएलए चुनोगे तो आपके काम होंगे. दूसरी पार्टी का एमएलए चुनोगे तो वो पूरे पांच साल लड़ाई में ही निकाल देगा, लेकिन काम नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी का एमएलए होगा तो सारे काम होंगे. आज मैं वादा करके जा रहा हूं कि 28 साल में आपके जितने काम रुके हुए थे, ढाई साल के अंदर हम वो सारे काम पूरा करके दिखाएंगे. पैसों की कमी नहीं है." 

भगवंत मान ने की ये अपील
वहीं भगवंत मान ने कहा, "केवल आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने काम की राजनीति की है और बड़ी-बड़ी पार्टियों को अपने मेनिफेस्टो बदलने पर मजबूर कर दिया. पहले कोई पार्टी स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर या नौकरी देने की बात नहीं करती थी. आज भी मैं चंडीगढ़ में करीब 1700 लड़के-लड़कियों को पंजाब पुलिस में भर्ती के नियुक्ति पत्र देकर आया हूं. यह सब मिलाकर ढाई साल के अंदर सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है."

उन्होंने कहा, "यह काम की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने सिखाई है. आगे ढाई साल सरकार अपनी है, हम और तेजी से काम करेंगे और अगर आपको हमारी सरकार का काम पसंद आया तो आप हमें अगली बार भी मौका देंगे. आज मैं आपसे विनती करने आया हूं कि इस बार फिर बरनाला में झाडू चलाओ. हरिंदर धालीवाल आपका अपना है, आपके बीच रहने वाला है. उसे आपकी समस्याओं का पता है, बाकी ये लोग तो चंडीगढ़ में बैठे रहते हैं, आप अपनी समस्याओं के लिए उन्हें कहां ढूंढते फिरोगे. हम आपकी सेवा के लिए हमेशा आपके बीच रहेंगे."

गिद्दरबाहा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "ये लोग आज तक पंजाब के लोगों को धोखा देते आए हैं. एक तरफ उनके पास 28 साल है और दूसरी तरफ हमारे पास ढाई साल है. अगर हमारे ढाई साल उनके 28 सालों पर भारी न पड़ जाएं, तो इसके लिए हम जिम्मेदार होंगे. इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है, कौन किस पार्टी में जा रहा है और किसका सर्टिफिकेट लेकर घूम रहा है. असली सर्टिफिकेट लोगों का प्यार होता है. आप जो सर्टिफिकेट हरदीप सिंह डिंपी को देंगे, वही असली सर्टिफिकेट होगा. उस सर्टिफिकेट पर गिद्दरबाहा के विकास का नाम लिखा होगा."

भगवंत मान ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए, आज वहां से स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक को देखने दुनिया के बड़े-बड़े लोग आते हैं. आज उन शानदार सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़कर आईआईटी और नीट की परीक्षाएं पास कर रहे हैं. हमने भी पंजाब में ढाई साल के भीतर 860 मोहल्ला क्लीनिक बना लिए, स्कूल बेहतर कर दिए, बिजली मुफ्त कर दी, नहरों से पानी मिलने लग गया, और खेती के लिए बिजली मिल रही है. जब नीयत साफ होती है, तो सबकुछ संभव हो जाता है."

यह भी पढ़ें: पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही सुखबीर सिंह बादल ने क्यों दिया इस्तीफा, जानें क्या हैं मायने?

मेरा नाम दीपक सिंह रावत, उत्तराखंड के पौडी ज़िले से आता हूं. एबीपी न्यूज़ के साथ वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर जुड़ा हूँ. पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 साल का अनुभव है.  एबीपी न्यूज़ से पहले न्यूज़ 18 इंडिया और न्यूज़ नेशन चैनल से भी जुड़ चुका हूँ. भारतीय विधा भवन से रेडियो एवं टीवी जर्नलिज़्म में डिप्लोमा किया है. अपने 10 साल के काम के दौरान दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी खबरें की है. दो लोकसभा चुनाव और दिल्ली के तीन विधानसभा चुनाव कवर कर चुका हूँ.  फ़िलहाल मुख्य तौर पर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी कवर कर रहा हूं. उत्तराखंड में 2021 में आयी आपदा के दौरान भी रिपोर्टिंग का विशेष अनुभव रहा. इसके अलावा पर्यावरण से जुड़ी खबरों पर विशेष रुचि रहती है, पर्यावरण के क्षेत्र में की गयी ‘गंगा- गोमुख‘ से जुडी एक स्टोरी के लिये साल 2019 का ‘young professional of the year’ ENBA अवार्ड मिल चुका है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

US-Venezuela Military: अगर अमेरिका के साथ जंग हुई तो कितनी देर टिक पाएगी वेनेजुएला की सेना, देखें दोनों देशों का मिलिट्री कंपेरिजन
अगर अमेरिका के साथ जंग हुई तो कितनी देर टिक पाएगी वेनेजुएला की सेना, देखें दोनों देशों का मिलिट्री कंपेरिजन
पंजाब में कांग्रेस 80 नेताओं का काटेगी टिकट, प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने CM फेस पर भी दिया बयान
पंजाब में कांग्रेस 80 नेताओं का काटेगी टिकट, प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने CM फेस पर भी दिया बयान
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में वनडे और टी20 सीरीज
50 साल से साथ काम कर रहे मेकअप मैन की अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘भाई का निधन हुआ लेकिन वो काम पर आए’
50 साल से साथ काम कर रहे मेकअप मैन की अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘भाई का निधन हुआ लेकिन वो काम पर आए’

वीडियोज

Sambhal Bulldozer Action: संभल में अवैध मदरसे पर बुलडोजर एक्शन | SDM Court | Hajipur
क्या Venezuela बनने जा रहा है दूसरा इराक? Trump और Maduro की बड़ी कहानी | Paisa Live
BMC Election 2026: Mumbai में मराठी VS बुर्का, BMC चुनाव के बीच शुरु जंग! | Waris Pathan | Fadnavis
भरी जनसभा में बोले Fadnavis, छाती ठोंककर बोल रहा हूं, मेयर तो हिंदू और मराठी ही बनेगा
Himachal के Manali में Snowfall देख झूम उठे पर्यटक, Atal Tunnel भी सफेद चादर में लिपटा|

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
US-Venezuela Military: अगर अमेरिका के साथ जंग हुई तो कितनी देर टिक पाएगी वेनेजुएला की सेना, देखें दोनों देशों का मिलिट्री कंपेरिजन
अगर अमेरिका के साथ जंग हुई तो कितनी देर टिक पाएगी वेनेजुएला की सेना, देखें दोनों देशों का मिलिट्री कंपेरिजन
पंजाब में कांग्रेस 80 नेताओं का काटेगी टिकट, प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने CM फेस पर भी दिया बयान
पंजाब में कांग्रेस 80 नेताओं का काटेगी टिकट, प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने CM फेस पर भी दिया बयान
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में वनडे और टी20 सीरीज
50 साल से साथ काम कर रहे मेकअप मैन की अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘भाई का निधन हुआ लेकिन वो काम पर आए’
50 साल से साथ काम कर रहे मेकअप मैन की अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘भाई का निधन हुआ लेकिन वो काम पर आए’
कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज, जो बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति; लैटिन अमेरिकी देशों से की ये अपील
कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज, जो बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति; लैटिन अमेरिकी देशों से की ये अपील
अमेरिकी कार्रवाई पर भड़के न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी, मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर कह दी बड़ी बात
अमेरिकी कार्रवाई पर भड़के न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी, मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर कह दी बड़ी बात
World Strangest Diseases: ये हैं दुनिया की सबसे अजीब-ओ-गरीब बीमारियां, इनसे जूझने वालों की हालत सुनकर उड़ जाएंगे होश
ये हैं दुनिया की सबसे अजीब-ओ-गरीब बीमारियां, इनसे जूझने वालों की हालत सुनकर उड़ जाएंगे होश
अमेरिका की सबसे डरावनी जेल में रखे गए वेनेजुएला के मादुरो, जानें क्यों बदनाम है ये कैद?
अमेरिका की सबसे डरावनी जेल में रखे गए वेनेजुएला के मादुरो, जानें क्यों बदनाम है ये कैद?
Embed widget