विधानसभा कूच से पहले पंजाब सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा को बातचीत के लिए बुलाया, मीटिंग का दिया न्योता
Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं द्वारा जारी किए गए कृषि विभाग के निदेशक के पत्र के अनुसार बैठक शुक्रवार शाम चार बजे पंजाब भवन में प्रस्तावित है.

Punjab Government Samyukta Kisan Morcha Meeting: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने (20 मार्च) गुरुवार को कहा कि उन्हें पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खड्डियां के साथ शुक्रवार को बैठक का निमंत्रण मिला है.
बैठक का निमंत्रण एसकेएम द्वारा 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने के आह्वान से पहले आया है. एसकेएम नेताओं द्वारा मीडिया को जारी किए गए कृषि विभाग के निदेशक के पत्र के अनुसार बैठक शुक्रवार (21 मार्च) शाम चार बजे पंजाब भवन में प्रस्तावित है.
पंजाब पुलिस ने किसानों को हटाया
इससे पहले पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थलों से हटा दिया है. पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौटते समय मोहाली में हिरासत में ले लिया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अस्थायी ढांचों और मंचों को हटाने तथा किसानों द्वारा खड़ी ट्रॉलियों और अन्य वाहनों को हटाने के बाद प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि बाधित सड़कों पर यातायात कब बहाल होगा, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब की तरफ की सड़क खाली होने के बाद यातायात की बहाली इस बात पर निर्भर करेगी कि हरियाणा सरकार अवरोधक कब हटाती है.
वहीं कांग्रेस ने सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा की और इसे आम आदमी पार्टी नीत पंजाब सरकार का कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया.
शंभू-खनौरी बॉर्डर पर किसानों का डेरा
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच करने से रोके जाने के बाद पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) सीमा पर डेरा डाले हुए थे.
ये भी पढ़ें
Farmers Protest: पंजाब के शंभू बॉर्डर से हटाए गए किसान, कार्रवाई पर AAP का आया बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















