Punjab Assembly Election 2022: पीएम मोदी पांच जनवरी को पंजाब में करेंगे रैली, अमरिंदर सिंह भी हो सकते हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पंजाब में रैली करेंगे. केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में यह पहली रैली होगी.
PM Modi Rally in Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि वह नए सहयोगी और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मंच भी साझा कर सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री का पंजाब के चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमआर) के सैटेलाइट केंद्र का फिरोजपुर में उद्घाटन करने का कार्यक्रम है और इसके बाद वह एक रैली को संबोधित कर सकते हैं.
केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में यह पहली रैली होगी. गौरलतब है कि इन कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में पंजाब के किसानों ने दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डेरा डाल दिया था और वह केंद्र सरकार पर इन्हें निरस्त करने का लगातार दबाव बनाते रहे. आखिरकार सरकार ने 19 नवंबर को कृषि कानूनों पर अपने कदम वापस खींच लिये थे और प्रधानमंत्री ने देश से ‘‘क्षमा’’ मांगते हुए इन्हें निरस्त करने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक समिति गठित करने की घोषणा करते हुए किसानों से अपना आंदोलन वापस लेने की गुजारिश भी की थी.
अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का हुआ है बीजेपी के साथ गठबंधन
इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक विधेयक लाकर इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया था. इस विधेयक के पारित होने के बाद किसानों ने सशर्त अपना आंदोलन वापस ले लिया था. भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी की इस रैली से भाजपा और उसके सहयोगियों के चुनावी अभियान की शुरुआत हो जाएगी. अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ है. भाजपा सूत्रों ने कहा कि सिह भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं.
कई मंत्री भी हो सकते हैं शामिल
यदि अमरिंदर सिंह सिंह इस रैली में शामिल होते हैं तो यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी और सिंह एक साथ मंच साझा करेंगे. पीएम मोदी और अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी हरदीप सिंह पुरी के साथ-साथ मीनाक्षी लेखी के भी इस रैली में शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: पंजाब में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन स्थगित, पटरियों को किया खाली
Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले दल बदलने का दौर जारी, कई नेता बीजेपी में शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























