Parali In Punjab: पराली के खात्मे पर मान सरकार को नहीं मिला केंद्र से सहयोग! अब 1 लाख मशीनें तैनात करने का है प्लान
Parali In Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि उन्हें पराली खात्मे के मुद्दे पर केंद्र से सहयोग नहीं मिला है.

Parali Issue In Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने पराली नहीं जलाने पर किसानों को नकद प्रोत्साहन राशि देने में सहायता करने संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. राज्य सरकार ने धान उत्पादकों को प्रति एकड़ 2500 रुपये देने का प्रस्ताव रखा था. उसने सुझाव दिया था कि केंद्र 1,500 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान करेगा, जबकि 1,000 रुपये प्रति एकड़ पंजाब और दिल्ली सरकारें वहन करेंगी.
पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के कारणों में से एक है. मान ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमने केंद्र को पत्र लिखा था कि वह पराली जलाने के मुद्दे पर हमारी मदद करे.’’
'केंद्र ने हमारी मांग को ठुकरा दिया लेकिन...'
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘लेकिन केंद्र ने हमारी मांग को ठुकरा दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर केंद्र सरकार समर्थन नहीं कर रही है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम कुछ नहीं करेंगे. हम हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठेंगे.’’ मान ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए कोई और तरीका निकालने के लिए कहा है.
वीडियो संदेश ट्वीट करते हुए सीएम मान ने कहा- "केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता न देने के फैसले के बावजूद पंजाब सरकार पराली की समस्या का हल करने के लिए बड़े स्तर पर मशीनों का इस्तेमाल करेगी..आपके सहयोग की उम्मीद करता हूं... विस्तार सहित जानकारी जल्द..."
1 लाख 5 हजार मशीनों की व्यवस्था कर रहे- मान
सीएम मान ने कहा- "मैंने अफसरों को निर्देश दिया है कि हम पराली को खत्म करने के लिए कुछ और तरीका इस्तेमाल करें. इसके साथ ही हम किसानों को इसके लिए प्रेरित करें कि वह पराली ना जलाएं." उन्होंने कहा "किसान पराली ना जलाएं इसके लिए हम 1 लाख पांच हजार मशीनों की व्यवस्था कर रहे हैं. एक मशीन एक दिन में 5-6 एकड़ में पराली खत्म कर सकती है."
आप नेता ने कहा- "अगर ये मशीन 8-10 दिन तक चलेगी तो 40-50 एकड़ जमीन में पराली खत्म हो सकती है. वहीं अगर 1 लाख मशीनें चलेंगी तो 40 लाख एकड़ में पराली खत्म हो सकती है. अगर हम फुल फोर्स में मशीनों का इस्तेमाल करेंगे तो 96-97 फीसदी रकबे में पराली खत्म किया जा सकता है. हम इस पर विचार कर रहे हैं और अफसरों को निर्देशित किया है कि हम किस तरह से इस पर एक्शन लें."
सीएम ने कहा "आने वाले समय में मैं आपको और जानकारी दूंगा. पंजाब का पर्यावरण बचाने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे और हमें आपके सहयोग की अपेक्षा है."
Punjab News: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, मान सरकार ने चुकाया किसानों का 75 करोड़ का बकाया
Source: IOCL





















