क्या आप अभी भी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं? नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया दिलचस्प जवाब
Navjot Singh Sidhu News: पंजाब कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. इसका नाम उन्होंने नवजोत सिद्धू ऑफिसियल रखा.

लंबे समय से राजनीति से दूर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार (30 अप्रैल) को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. इसका नाम उन्होंने नवजोत सिद्धू ऑफिसियल रखा. जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या वो कांग्रेस में रहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्या कोई प्रमाण देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर जिस चीज को प्रमाणित करना पड़े वो तुच्छ है.
सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले?
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे तो उन्होंने कहा कि ये समय बताएगा. सिद्धू ने मंगलवार (29 अप्रैल) को अपने नए अध्याय के शुरुआत करने की घोषणा की. उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट से अटकलों का बाजार गरमा गया कि क्या कहीं सिद्धू कोई बड़ा सियासी फैसला तो नहीं लेने वाले हैं.
That which needs to be proven is not worth a toss …. pic.twitter.com/ISDAg09snj
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 30, 2025
जब बुधवार को मीडिया उनके निमंत्रण पर घर पहुंची तो उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की घोषणा की. सिद्धू ने बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी ने लिए प्रचार नहीं किया था. वो काफी समय से पार्टी के आयोजनों में हिस्सा भी नहीं ले रहे. ऐसे में उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
राजनीतिक विषय नहीं होगीं चैनल का हिस्सा- सिद्धू
अपने यूट्यूब चैनल के लॉन्च पर सिद्धू ने कहा कि वो यहां पर अपने जीवन के अनुभव लोगों के साथ शेयर करेंगे. उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मोटिवेशनल टॉक्स करेंगे लेकिन राजनीति विषयों को अपने यूट्यूब चैनल का हिस्सा नहीं बनाएंगे.
'लोगों की भलाई के लिए राजनीति की'
मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को व्यवसाय की तरह लेते हैं लेकिन उन्होंने लोगों की भलाई के लिए राजनीति की. अपने यूट्यूब चैनल के बारे में और विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि वो यहां अपना काफी समय देंगे. उन्होंने कहा कि यहां अपने जीवन का अनुभव को लोगों के साथ शेयर करेंगे जो एक खुली किताब की तरह होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























