लुधियाना वेस्ट उपचुनाव की वोटिंग का पहला आंकड़ा, अरविंद केजरीवाल बोले, 'जनता से...'
Ludhiana West Bypolls 2025: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 2025 के उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दो घंटों में सुबह 9 बजे तक 8.50% मतदान दर्ज किया गया है.

Ludhiana West Bypolls 2025: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर गुरुवार (19 जून) की सुबह 7.00 बजे से मतदान जारी है. पहले दो घंटे यानी 9.00 बजे तक का वोटर टर्नआउट सामने आ गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, अब तक लुधियाना पश्चिम सीट पर 8.50 फीसदी वोटिंग हुई है.
पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव को लेकर जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज गुजरात की दो सीट, विसावदर और कड़ी एवं पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान है. वहां की जनता से अपील है कि वो मतदान ज़रूर करें. ईमानदार और काम करने वाले लोगों को चुनें."
आज गुजरात की दो सीट, विसावदर और कड़ी एवं पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान है। वहाँ की जनता से अपील है कि वो मतदान ज़रूर करें। ईमानदार और काम करने वाले लोगों को चुनें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2025
AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा का बड़ा बयान
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के दौरान AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा ने अपने परिवार के साथ वोट डालकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "लुधियाना के निवासियों को अपने वोट के अधिकार को जानना चाहिए और बिना किसी लालच या डर के अपना वोट डालना चाहिए!"
कांग्रेस प्रत्याशी का आप सरकार पर निशाना
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु ने सोशल मीडिया पोस्ट किया, "लुधियाना में मतदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. कृपया मतदान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सरकार हमारे साथ कैसा व्यवहार कर रही है. कल्पना करें कि अगर हम कोई मजबूत संकेत नहीं देते हैं तो वे क्या करेंगे."
बता दें, लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर करीब 1 लाख 75 हजार मतदाता 14 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे और अपना नया विधायक चुनेंगे. यह सीट अभी तक आम आदमी पार्टी के ही पास थी. इससे पहले इसपर 6 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की. ऐसे में कड़ा मुकाबला इन्हीं दो दलों के बीच में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















