लुधियाना बिल्डिंग हादसे में 2 मौत की पुष्टि, एक की हालत गंभीर और एक लापता, रेस्क्यू जारी
Ludhiana Building Collapse: लुधियाना में इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल है. जांच में पता चला कि इमारत में मरम्मत कार्य के दौरान एक खंभा गिर गया था.

Ludhiana Building Collapse: पंजाब के लुधियाना में शनिवार (8 मार्च) की शाम को फैक्ट्री की इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. वहीं, एक शख्स अभी भी लापता बताया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचाव और राहत कार्य चल रहा है. फेक्ट्री मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बीती रात (शनिवार, 8 मार्च) लुधियाना के फोकल पॉइंट फेस-8 में 2 मंजिला इमारत हादसे की अपडेट देते हुए लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया, "जांच में पाया गया कि बिल्डिंग में रिपेयर का काम चल रहा था, जिसमें एक पिलर गिरने से पूरी बिल्डिंग ही नीचे आ गिरी."
लापता शख्स को ढूंढने में लगी NDRF की टीम
डिप्टी कमिश्नर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बिल्डिंग में 29 मजदूर काम करने के लिए आए हुए थे. इनमें से ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल भेज दिया गया था. वहीं, 7 लोग मलबे के नीचे दब गए थे, जिनमें से 4 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसे ढूंढने के लिए NDRF की टीमें लगातार काम कर रही हैं.
डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा जताया है कि लापता व्यक्ति को भी जल्द ही रेस्क्यू कर लिया जाएगा. डीसी ने कहा कि नगर निगम की टीमों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया है. इसके अलावा, मेडिकल टीमें भी मौके पर मजूद हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: 'सुखबीर बादल का बुरा समय आया तो पीठ में छुरा घोंप दिया', बिक्रम मजीठिया पर SAD अध्यक्ष का हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























