Jalandhar Blast: जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ब्लास्ट, पुलिस ने क्या बताया?
Jalandhar Blast News: बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने बताया रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज़ है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है.

BJP Leader Manoranjan Kalia House Blast: पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ है. पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है और जांच जारी है. जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा है कि फोरेंसिक टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी. घटना मनोरंजन कालिया के आवास पर हुई.
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, "रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. हम सीसीटीवी पर भी नजर रख रहे हैं. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और."
#WATCH | पंजाब | जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, "रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है...हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं...फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ… https://t.co/RCGYJZYCE6 pic.twitter.com/wHIcmPjGpP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
मनोरंजन कालिया ने क्या कहा?
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने बताया "रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज़ है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है. इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं."
ई-रिक्शा पर सवार होकर आए थे हमलावर
मनोरंजन कालिया का घर थाना नंबर 3 से 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है, जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात की सूचना मिलते ही बीजेपी के पूर्व विधायक शीतल अंग्रल और जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अंदर की सीसीटीवी चेक की गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ई-रिक्शा पर सवार होकर हमलावर आए थे, जिन्होंने पहले घर के बाहर से एक चक्कर लगाया और फिर घर में ग्रेनेड नुमा चीज फेंक दी.
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हुए हालातों से साफ जाहिर हो रहा है कि यहां पर कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. हालांकि, सरकार जो दावे करती है कि पंजाब बदल रहा है, लेकिन यह बदलाव सबको ही दिख रहा है, किस तरह का बदलाव पंजाब में आ गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















