अनशन के 29वें दिन किसान नेता जगजीत डल्लेवाल बोले, 'मैं ठीक हूं, हमें ये लड़ाई जीतनी है'
Jagjit Singh Dallewal News: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन किए लगभग एक महीना हो गया लेकिन बिगड़ती सेहत के बीच भी वह धरने पर अड़े हुए हैं.

Chandigarh News: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि उन्हें जंग जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा. डल्लेवाल के अनशन को मंगलवार को 29 दिन पूरा हो गया. डल्लेवाल किसानों की मांग केंद्र द्वारा मनवाए जाने को लेकर खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं. उनकी मांगों में एमएसपी पर कानूनी गारंटी भी शामिल है.
पीटीआई के मुताबिक किसान नेता डल्लेवाल की सेहत बिगड़ रही है जिस वजह से उन्हें स्पेशल स्टेज पर बिठाया गया है. उन्होंने वहीं से किसानों को संबोधित करते हुए उन लोगों के प्रति आभार जताया जो इस आंदोलन में सपोर्ट कर रहे हैं. डल्लेवाल ने कहा, ''मैं आप सभी को कहना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं. हमें यह लड़ाई जीतनी है. यह लड़ाई तभी जीत सकते हैं जब पूरा देश एकजुट होकर लड़ेगा. मैं चाहता हूं कि सरकार हमें किसी भी कीमत पर यहां से हटा ना पाए. अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो हम जीतेंगे या फिर मरेंगे. दोनों में से एक चीज होगी.''
मेरा मनोबल ऊंचा है - डल्लेवाल
किसानों को संबोधित करने में डल्लेवाल को अभिमन्यु कोहाड़ ने मदद की क्योंकि डल्लेवाल की जुबान लड़खड़ा रही थी. कोहाड़ ने किसानों से कहा कि डल्लेवाल यह कहना चाह रहे हैं कि भले ही वह शरीर से कमजोर हो गए हैं लेकिन उनका मनोबल ऊंचा है. डल्लेवाल को देखने आए डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है.
13 फरवरी से बॉर्डर पर जमे हुए हैं किसान
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कैम्प कर रहे हैं. ये दोनों हिस्सा पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर है. यह प्रदर्शन 13 फवरी से ही चल रही है. जब उन्हें सुरक्षा बलों ने दिल्ली जाने से रोक दिया गया था. किसान नेता डल्लेवाल 26 नवंबर से अनशन पर है. 101 किसानों के जत्थे ने 6 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली जाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें हरियाणा में सुरक्षा बलों ने रोक दिया.
ये भी पढ़ें- 'पंजाब में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा, BJP का सफाया और AAP का...', आलोक शर्मा का बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















