Wasim Jaffer: जानिए क्यों IPL 2022 से पहले वसीम जाफर ने कहा- 'अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना'
आईपीएल 2022 की नीलमी से ठीक पहले वसीफ जाफर ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी घोषणा जाफर ने ट्विटर पर मजेदार पोस्ट से की.

IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंडियन प्रिमियर लीग (Indian Premier League) की नीलामी (Auction) से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वसीम ने फ्रेचाइजी से जाने की घोषण ट्वीटर पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक मजेदार मेम पोस्ट कर की.
जाफर ने ट्विटर पर मेजदार पोस्ट कर इस्तीफे की घोषणा की
जाफर ने ट्विटर पर गुरुवार, 10 फरवरी को पद से हटने की घोषणा करते हुए रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर पोस्ट की. इसी के साथ जाफर ने फ्रेंचाइजी को धन्यवाद दिया और मुख्य कोच अनिल कुंबले को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं.
2019 में किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए थे वसीफ जाफर
बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए थे और मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ नेतृत्व में टीम के बल्लेबाजों को गाइड कर रहे थे. जाफर 2019 में 150 रणजी खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे. इसी के बाद वे पंजाब टीम में शामिल हुए थे. वहीं वसीफ जाफर के इस्तीफे के बाद पंजाब किग्स को आईपीएस के 15वें सीजन से पहले एक नए बल्लेबाजी कोच को तलाशना होगा.
जाफर अब रणजी ट्रॉफी में ओडिशा का मार्गदर्शन करेंगे
वहीं जाफर अब रणजी ट्रॉफी में ओडिशा का मार्गदर्शन करेंगे जहां उन्हें मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा के साथ ग्रुप किया गया है. टीम ने हाल ही में एक 20-सदस्यीय स्कवॉड का नाम दिया गया है जिसका नेतृत्व सुभ्रांसु सेनापति करेंगे और इसमें हांगकांग के पूर्व कप्तान अंशुमान रथ भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
Punjab Election 2022: धूरी में भगवंत मान के लिए आज वोट मांगेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी
पंजाब में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का सरगना गिरफ्तार, पुलिस और तस्करों के गठजोड़ का हुआ पर्दाफाश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















