भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब में IAS-PCS अफसरों की छुट्टियां रद्द
India Pakistan News: पंजाब सरकार सचिव कार्मिक विभाग की सचिव गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा है कि मुख्य सचिव पंजाब की स्पष्ट मंजूरी के बिना कोई भी कोई भी अफसरन तो छुट्टी पर जाएगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा.

India Pakistan Latest News: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को ध्यान में रखते हुए सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और पंजाब सिविल सर्विसेज (PPCS ) ऑफिसर्स की छुट्टियां रद्द कर दी है. कार्मिक विभाग में सचिव गुरप्रीत कौर सपरा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य सचिव पंजाब की स्पष्ट मंजूरी के बिना कोई भी कोई भी अफसर न तो छुट्टी पर जाएगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा.
सचिव कार्मिक गुरप्रीत कौर सपरा ने विभागीय आदेश में कहा, "पहले से स्वीकृत सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. कार्मिक विभाग का यह आदेश तुरंत प्रभाव से प्रभावी माना जाएगा. सभी अधिकारियों ने इसका सावधानीपूर्वक पालन करने को कहा गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर तय नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी."
अगले आदेश तक पंजाब पुलिस की छुट्टियां भी रद्द
इससे पहले गुरुवार को पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग के अफसर, चिकित्सक और सहयोगी कर्मचारियों को भी आपात व्यवस्था के तहत ड्यूटी पर मौजूद रहने को कहा गया था. अगले तीन दिनों के पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज औव यूनिवर्सिटी को बंद रहेंगे.
जिले में जाकर मंत्री लेंगे स्थिति का जायजा
इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और गोलीबारी के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पंजाब सरकार सीमावर्ती जिलों में कैबिनेट मंत्रियों को भेजकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है. मंत्रियों से ये भी कहा गया है कि वे अपने-अपने जिले में इस बात का गंभीरता से जायजा लें कि इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी सभी सुविधाएं और उपकरण स्टॉक में हैं या नहीं.
किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं- डीपीआरओ
इस बीच अमृतसर में जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) ने सभी निवासियों से घर के अंदर रहने, अपनी लाइटें बंद रखने और सुरक्षा के लिए अपने पर्दे खींचकर रखने की अपील की है. उन्होंने आगे कहा, 'घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी सायरन बजेगा और मौसम साफ होने पर हम फिर से संदेश देंगे."
Source: IOCL






















