हॉकी के फाइनल मैच में 2 गोल करने वाले दिलप्रीत सिंह के पिता की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'अब भारत ने...'
Hockey Asia Cup Final: हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. इस मैच में दो गोल करने वाले दिलप्रीत सिंह के घर अमृतसर में खुशी की लहर है.

भारत ने हॉकी में एशिया कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदकर खिताब हासिल कर लिया है. इस फाइनल मैच में प्लेयर दिलप्रीत सिंह ने दो गोल किए. वहीं अब भारत की इस जीत के दिलप्रीत के घर अमृतसर में जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच उनके पिता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
अमृतसर में दिलप्रीत सिंह के पिता बलविंदर सिंह ने कहा, "मुझे पता था कि भारतीय टीम जीतेगी क्योंकि हम अच्छा खेल रहे थे. दिलप्रीत सिंह ने आज दो गोल किए. मैं खुश हूं. अब भारत ने हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है."
#WATCH | Amritsar, Punjab: On India beat South Korea 4-1 in the final of Hockey Asia Cup 2025, Balwinder Singh, father of Dilpreet Singh, says, "I knew the Indian team would win because we were playing well. Dilpreet Singh scored two goals today. I am happy. Now India has… https://t.co/LITqnKcnSo pic.twitter.com/1Y74WJgJqJ
— ANI (@ANI) September 7, 2025
8 साल का सूखा किया खत्म
बता दें कि भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर 8 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद भारतीय हॉकी खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह का परिवार अमृतसर में जश्न मनाया रहा है.
दिलप्रीत सिंह ने दिखाया आक्रामक खेल
बता दें कि दिलप्रीत सिंह भारतीय आक्रमण की धुरी बने रहे और उन्होंने एक और पेनल्टी कॉर्नर तैयार किया जिसे अमित रोहिदास ने बेहतरीन तरीके से गोल में बदला. चौथे क्वार्टर की शुरुआत में कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर की अच्छी रणनीति से एक गोल कर दिया.
यांग जीहून ने फेक खेलते हुए गेंद को इंजेक्टर ली जंगजुन को पास किया, जिसने सोन दैन को गेंद दी और उसने गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया. लेकिन यह स्कोर भारत की जीत की भूख को कम नहीं कर सका और उन्होंने अंतिम मिनटों तक बढ़त बनाए रखते हुए आठ वर्षों के इंतजार का अंत किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















