Haryana News: पटवारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाया ग्रेड-पे, अब हर महीने मिलेगा इतना पैसा, नोटिफिकेशन जारी
Haryana Patwari News: हरियाणा सरकार ने पटवारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को मान लिया है. पहले पटवारियों को 25,500 रुपए मिलता था लेकिन अब 32,100 रुपए मिलेगा. सरकार ने 6,600 रुपए बढ़ा दिया है.

Haryana News: आज हरियाणा के राजस्व विभाग के पटवारियों को बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी 10 साल से ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है. उन्होंने मांग पूरी करते हुए 6,600 रुपए बढ़ा दिया है. अब पटवारियों को 32,100 रुपए दिया जाएगा. पटवारियों को उससे पहले ग्रेड-पे पर 25,500 रुपए मिलता था. बता दें इस मामले में हरियाणा के वित्त आयुक्त ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया था आश्वासन
पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर 26 दिसंबर 2022 को धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. हालांकि पटवारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आश्वासन के बाद अपना धरना खत्म कर दिया था. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि नए साल पर उनका ग्रेड-पे बढ़ा दिया जाएगा. इसके बाद वित्त आयुक्त ने पटवारियों के ग्रेड पे बढ़ाए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस फैसले के बाद सभी पटवारियों में खुशी का माहौल है.
पटवारियों को मिल रहा था पुराना ग्रेड-पे
सभी पटवारी कई सालों से ग्रेड-पे बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. 2011 से पहले राजस्व पटवारी की योग्यता 10वीं हुआ करती थी. बाद में इसकी योग्यता को हरियाणा सरकार ने बढ़ा दिया था. हरियाणा सरकार ने इसकी योग्यता को बढ़ाकर ग्रेजुएशन कर दिया था, लेकिन पटवारियों को पुराना ग्रेड-पे 25,500 रुपए ही दिया जा रहा था. जिसके कारण पटवारियों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी थी.
और क्या-क्या मांगें हैं?
पटवारियों की एक और मांग हो जिसे अभी पूरा किया जाना बाकी है. पटवारी बताते हैं कि, राज्य में कुल 2500 पटवारी इस वक्त कार्य कर रहे हैं. ऐसे में एक-एक पटवारी पर आठ से दस गांव आ रहे हैं. पटवारियों की संख्या कम होने से उनपर ज्यादा बोझ पड़ रहा है. हालांकि इस मामले में सरकार ने ये आश्वासन दिया है कि उनकी इस मांग को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Crime News: रेवाड़ी एक बार फिर शर्मशार, 16 साल के नाबालिग ने 7 साल की बच्ची से किया रेप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















