Gurugram Accident: गुरुग्राम में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बस, हादसे में बाल-बाल बचे यूनिवर्सिटी के छात्र
हादसा उस समय हुआ जब बस यूनिवर्सिटी से जा रही थी और पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी या सड़क पर खड़ी थी.

Gurugram Accident News: जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के छात्रों को ले जा रही बस सोमवार की सुबह सोहना-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग-248 A पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. इस दुर्घटना में हालांकि छात्र बाल-बाल बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि छात्र बाल-बाल बच गए.
बाल-बाल बचे बच्चे
हादसा उस समय हुआ जब बस यूनिवर्सिटी से जा रही थी और पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी या सड़क पर खड़ी थी. सूचना पर सोहना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक व बच्चों को बचाया.
हरियाणा: गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे पर एक निजी स्कूल बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
स्कूल कर्मचारी ने बताया, “बस में बच्चे सवार थे लेकिन वे सुरक्षित हैं। चालक को हल्की चोट आई है।” pic.twitter.com/Iu0j5UygjC
वहीं इस हादसे में घायल हुए चालक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी बच्चे के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को निशाने पर लिया, हर मोर्चे पर बताया विफल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















