Haryana Office Guidelines: हरियाणा के सरकारी दफ्तरों में नई गाइडलाइन्स जारी, 50 फीसदी क्षमता के साथ आएंगे कर्मचारी
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को कार्यालयों को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की है, जिसके अनुसार 50% क्षमता के साथ ही कर्मचारी ऑफिस आ सकेंगे.

Haryana Office Guidelines: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी दफ्तरों को लेकर अहम फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों और विभागों पर कर्मचारियों की उपस्थिति पर कैप सहित नयी पाबंदियों को लेकर आदेश दिए.
50% क्षमता के साथ ही आ सकेंगे कर्मचारी
टीएनएस (टेलीकॉम नेटवर्क सोल्युशनस) में अपर सेक्रेटरी के स्तर से नीचे काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की अटेंडेस 50% तक सीमित होगी और शेष 50% घर से काम करेंगे.लेकिन अपर सेक्रेटरी और उनके समकक्ष और उससे ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को रेगुलर ऑफिस में उपस्थित होना अनिवार्य है.
विकलांग व्यक्तियों और प्रेग्नेंट महिलाओं को ऑफिस में आने की छूट
हालांकि, विकलांग व्यक्तियों और प्रेग्नेंट महिलाओं को कार्यालय में आने से छूट दी जाएगी और वे घर से काम कर सकती हैं.
सरकारी आदेश के अनुसार यें हैं निर्देश
मंगलवार को एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के कर्मचारियों की उपस्थिति को विनियमित करने के मामले की समीक्षा की गई है और यह फैसला लिया गया है कि सभी सरकारी ऑफिस / विभाग 20 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से इन निवारक उपायों का पालन करेंगे. नियंत्रित क्षेत्रों में रहने वाले सभी अधिकारियों को कार्यालय में आने से तब तक छूट दी जाएगी जब तक कि इसे डीनोटिफाई नहीं किया जाता. जो अधिकारी/कर्मचारी ऑफिस में नहीं आ रहे हैं और घर से ही काम कर रहे हैं, उन्हें हर समय टेलीफोन और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर उपलब्ध रहना होगा.
15-18 वर्ष के 96,000 युवाओं को लगाया जा चुका है टीका
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15-18 आयु वर्ग के सभी युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा. मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि हरियाणा 10 जनवरी से पहले 100 फीसदी वैक्स लक्ष्य हासिल करना चाहता है. उन्होंने कहा कि अब तक 15-18 आयु वर्ग के 96,000 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























