अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल बोलीं, 'मुझे शॉक लगा जब सांसदों ने कहा कि जंग रुका क्यों?'
Harsimrat Kaur Badal News: अकील दल की सांसद ने कहा कि जंग जब भी होता है इससे लोगों का नुकसान होता है. इसलिए जंग रुकना जरूरी था.

बठिंडा से शिरोमणी अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार (29 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि जब भी जंग होता है, नुकसान लोगों का होता है. इसलिए ये जंग रुकना जरूरी था. उन्होंने कहा कि ये सुनकर मुझे शॉक लगा जब इस सदन में सांसदों ने कहा कि जंग रुका क्यों? क्या हम पाकिस्तान को बर्बाद करने लिए यहां हैं?
जंग रुका क्यों, उनसे पूछिए जो लोग बॉर्डर में बसते हैं- बादल
अकाली दल की सांसद ने कहा, "जंग रुका क्यों, उनसे पूछिए जो लोग बॉर्डर में बसते हैं. आज विपक्ष या सरकार से कितने लोगों ने उनकी बात की जो बॉर्डर पर रहते हैं. मैं पंजाब के लोगों की पीड़ा बताना चाहती हूं जो लोग बॉर्डर में बसते हैं. जिनके खेत उस तरफ से उनको आर्मी ने बोला कि अपने फसल काट दीजिए. फसल तैयार हो न हो, उसको काटना पड़ा."
ब्लैकआउट चल रहे थे, लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा- बादल
इसके आगे उन्होंने कहा, "जब तीन दिन वहां पर ड्रोन और ब्लैकआउट चल रहे थे, लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा. बॉर्डर पर रहने वाले लोग देश की रक्षा के लिए सबसे आगे होते हैं. ये जंग रुकना इसलिए जरूरी था क्योंकि आपके और हमारे बेटे बॉर्डर पर रोज नहीं मरते हैं. आपके और हमारे घर वहां नहीं हैं, जहां पर बुलेट चलती हैं और शेलिंग होती है. उन गरीबों के बारे में सोचिए जो इनका सामना करते हैं. इसलिए इस जंग को रोकना बहुत जरूरी था."
बॉर्डर के लोगों को जो भरपाई होनी चाहिए, वो कभी नहीं होती- बादल
बादल ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि बॉर्डर के लोगों को जो भरपाई होनी चाहिए, वो कभी नहीं होती. न उनके घर, न सड़कें और न फसलों के नुकसान की कोई बात करता है. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने देश की सेना को सलाम किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान में टारगेट को तबाह किया, इस जीत के सेना बधाई की पात्र है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























