Punjab Heavy Rain: पंजाब में बाढ़ जैसे हालात, हाईअलर्ट पर प्रशासन, सीएम मान ने विधायकों-अफसरों की फील्ड में लगाई ड्यूटी
Flood Alert In Punjab: पंजाब में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे है. सीएम मान ने मंत्रियों-विधायकों और सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को जनता के बीच जाने का निर्देश जारी किया है.

Punjab News: पंजाब में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. कल हो रही बारिश से कई शहरों में सड़कें तालाब में बदल गई है. मोहाली में हालात बेकाबू होने पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. इसके अलावा फिरोजपुर में बरसाती पानी बॉर्डर पार कर गया है. पंजाब के बिगड़ते हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अलर्ट है. उन्होंने विधायकों और अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए है.
सीएम मान ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम मान ने ट्वीट कर बताया है कि पंजाब में पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण निचले इलाकों और खासकर नदियों के किनारे के इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैंने अपने सभी मंत्रियों-विधायकों और सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को जनता के बीच जाने का निर्देश जारी किया है.
ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਪਿਛਲੇ 2 ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਭਾਰੀ ਮੀਂਹ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਨੀਵੇਂ ਇਲਾਕਿਆਂ ਤੇ ਖਾਸ ਤੌਰ 'ਤੇ ਦਰਿਆਵਾਂ ਨਾਲ ਲੱਗਦੇ ਇਲਾਕਿਆਂ 'ਚ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮੁਸ਼ਕਿਲਾਂ ਪੇਸ਼ ਆ ਰਹੀਆਂ ਨੇ...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 9, 2023 [/tw]
ਮੈਂ ਆਪਣੇ ਸਾਰੇ ਮੰਤਰੀਆਂ-ਵਿਧਾਇਕਾਂ ਤੇ ਸਾਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਿਆਂ ਦੇ DCs ਤੇ SSPs ਨੂੰ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਵਿਚਕਾਰ ਜਾਣ ਦੀ ਹਦਾਇਤ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਹੈ...
फ्लड कंट्रोल यूनिट्स एक्टिवेट मोड पर
पंजाब में सभी जिलों में फ्लड कंट्रोल यूनिट्स को एक्टिवेट मोड पर रखा गया है. सभी जिलों में डीसी की निगरानी में फ्लड कंट्रोल यूनिट्स को लगाया गया है. वहीं सीएम मान की तरफ से कहा गया है कि जहां-जहां जलभराव की स्थिति बन रही है वहां से वाटर पंप के जरिए पानी को निकाला जाए. इसके अलावा प्रशासनिक टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और पटियाला की डीसी साक्षी साहनी छोटी नदी का दौरा किया और लोगों कों प्रशासन द्वारा हर आवश्यक कदम उठाए जाने का भरोसा दिया.
मोहाली में घरों में घुसा पानी
मोहाली में सेक्टर-71 के करीब 300 घरों में 2-3 फीट तक बारिश का पानी घुस गया है. इसके अलावा मोहाली के फेज-2 और फेज-11 फेज-3बी2, फेज-7 और मटोर गांव में भी पानी घरों में घुस गया है. वहीं घग्गर नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से उसके आसपास के रिहाइशी इलाको को खाली कराया जा रहा है. पूरे क्षेत्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
Source: IOCL





















