Punjab News: पंजाब शिक्षा नीति में सुधार लाने के लिए शिक्षा मंत्री मीत हेअर कर रहे हैं सरकारी स्कूल का दौरा
Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेअर यह दौरा जमीनी स्तर पर फीडबैक लेने के लिए किया जा रहा है.

Punjab News: दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब के सरकारी स्कूलों का हाल सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेअर ने जिले के कई स्कूलों का दौरा किया. पंजाब शिक्षा में सुधार लाने के लिए शिक्षा मंत्री मीत हेयर लगातार सरकारी स्कूल के दौरे पर जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री का कहना है की राज्य की शिक्षा में बड़े स्तर पर सुधार की ज़रूरत है जिस वजह से हम अपनी टीम के साथ सरकारी स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और वहां के कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहें हैं. अब तक के फीडबैक से पता चला कि ऑनलाइन क्लास से शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ा है. अधिकतर छात्रों की पढ़ाई में ऑनलाइन क्लासेस से गलत प्रभाव पड़ा है.
शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने हाल ही में दिल्ली के स्कूलों में भी अपनी टीम के साथ दौरा किया है. उन्होंने दिल्ली में शिक्षा के लिए किए गए बढ़िया कामों को भी सांझा किया. उन्होंने पंजाब के स्कूलों में दौरों के दौरान अच्छे तजुर्बों की तारीफ की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा राज्य सरकार का प्राथमिक विषय है और राज्य की स्कूली शिक्षा को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए जमीनी स्तर पर फीडबैक लेने के लिए स्कूलों के दौरे किये जा रहे हैं.
मंत्री ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं देने में भी पिछली सरकार विफल रही है. सरकार ने सच्चाई छुपाने के लिए कथित तौर पर झूठे परिणाम दिखाएं हैं. इसके पहले सीएम भगवंत मान ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू करेगी, जहां सभी आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. मान उस समय अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली के दो-दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने ‘दिल्ली मॉडल’ को समझने और पंजाब में इसे लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य संस्थानों और स्कूलों का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























