Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी नहीं बनेंगे पीएम मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा, स्टॉफ के सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव
Punjab News: पीएम मोदी के पंजाब दौरे से ठीक पहले सीएम चरणजीत चन्नी के कई स्टॉफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के लिए आज पंजाब का दौरा कर रहे हैं. लेकिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पीएम मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे. इसके अलावा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के मुखिया सुखदेव ढिंढसा भी कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से पीएम मोदी की रैली का हिस्सा नहीं बनेंगे.
दरअसल, मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्नी के स्टॉफ के कुछ कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सीएम चन्नी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी को पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने के लिए कहा है.
किसान कर रहे हैं विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो साल के बाद पंजाब का दौरा कर रहे हैं. तीन कृषि कानूनों पर अध्यादेश लाने के बाद से पीएम मोदी ने पंजाब का दौरा नहीं किया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हालांकि माना जा रहा है कि पीएम मोदी पंजाब को कई बड़ी सौगात देकर जा सकते हैं.
पंजाब के कई किसान संगठनों ने हालांकि मंगलवार से ही अपनी बाकी बची हुई मांगों को लेकर पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध कर रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी सिर्फ चुनाव की वजह से पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं. किसानों ने केस वापसी और एमएसपी गारंटी पर कमेटी बनाने की मांग दोहराई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























