Charanjit Singh Channi के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की मुश्किल और ज्यादा बढ़ी, ईडी ने फाइल की चार्जशीट
Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में ईडी ने चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. हनी की मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ने वाली हैं.
Punjab News: अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है. अवैध रेत खनन (Sand Mining) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप पत्र दायर किया है. ईडी ने हनी और एक अन्य आरोपी के खिलाफ विशेष जालंधर कोर्ट में धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख तय की है.
ईडी को दो बार हनी की हिरासत मिली और बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें ईडी ने 3 और 4 फरवरी की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया था. ईडी ने कहा था कि हनी टाल-मटोल कर रहा था और जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा था.
ईडी का दावा है कि हनी ने कथित तौर पर अधिकारियों से तबादलों और पोस्टिंग के एवज में पैसे लेने की बात को कबूल किया है. सूत्रों ने दावा किया है कि चूंकि हनी चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी थे, इसलिए हनी भारी मुनाफा कमाने के लिए राजनीतिक कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे.
चुनाव के दौरान चर्चा में था यह मुद्दा
ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक हनी ने कबूल किया है कि यह उसके दस करोड़ रुपये थे जो ईडी ने छापेमारी के दौरान बरामद किए थे. ईडी ने आरोप लगाया है कि उसे अवैध खनन से भी पैसा मिल रहा था.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध रेत खनन का मुद्दा काफी ज्यादा चर्चा में था. आम आदमी पार्टी की ओर से इस मामले में सीधे चरणजीत सिंह चन्नी की भागीदारी के आरोप लगाए गए थे. इतना ही नहीं अवैध रेत खनन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कई मौकों पर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े किए थे.
Haryana News: चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया, भगवंत मान के दावे का हो रहा है विरोध
Source: IOCL






















