भारत पाक बॉर्डर पर बसे गांवों के किसानों की बढ़ी मुश्किलें, BSF का आदेश- '3 दिन के अंदर काट लें फसल'
Punjab News: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे गांवों के किसानों का कहना है कि हालात तो ठीक हैं, लेकिन बीएसएफ (BSF) की ओर से जारी आदेश ने किसानों के बीच अनहोनी की आशंका बढ़ा दी है.

Punjab Latest News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में तनाव बढ़ गया है. इसका असर अब पंजाब के किसानों पर भी पड़ने के आसार हैं. ऐसा इसलिए कि बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर जिले के सरहदी गांव के किसानों से तार पार का फसल 3 दिनों के अंदर काटने के आदेश दिए हैं. बीएसएफ के इस आदेश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब किसान न केवल तय समय सीमा में फसलों की कटाई को लेकर परेशान हैं बल्कि उन्हें बॉर्डर पर अनहोनी को डर सताने लगा है.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे गांवों के किसानों से बीएसएफ ने कहा, "जिनकी जो भी फसल तार के उस पार है, उसे तुरंत काट लें. साथ खेतों से पराली उसे उठा लें. इसको लेकर बकायदा गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है."
बीएसएफ ने गांव वालों को आदेश दिया गया है कि 2 से 3 दिन के बाद ये गेट बंद हो जाएंगे और फिर आप अपनी फसल को नहीं उठा पाएंगे.
भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से होती है चिंता- गांव के किसान
कालूवाला गांव के किसानों ने बीएसएफ के इस आदेश पर कहा कि उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों के आदेश पर अमल शुरू कर दिया है. हालांकि, किसानों का कहना है कि सरहद पर माहौल ठीक है. इसके बावजूद दोनों देशों में तनाव बढ़ने से चिंता होती है.
फिरोजपुर जिले के सरहदी गांव कालूवाला के नंबरदार और किसान बचन सिंह ने कहा, "मेरा 13 एकड़ में फैला फसल तार के पार है. हमें कहा गया है कि तीन दिन में अपनी तारों पार फसल की कटाई कर लो. हमारी तीन दिन में तूडी नहीं बनेगी."
पहलगाम में गलत हुआ- किसान
किसान बचन सिंह ने कहा कि जो जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ है वह गलत हुआ है. सरहदी गांव के अन्य किसानों ने बताया कि अनाउंसमेंट हुई थी कि जिनकी तारों पर खेती है वह अपनी फसल की कटाई कर लें.
(सन्नी चोपड़ा की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















