Punjab: 'साफ दिल से घर वापसी करने...', लुधियाना वेस्ट उपचुनाव से पहले सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान
Sukhbir Singh Badal: अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना वेस्ट के मतदाताओं से 'गैंगस्टर संस्कृति और मादक पदार्थों' पदार्थों के खतरे को समाप्त करने के लिए अकाली दल का समर्थन करने की अपील की.

Sukhbir Singh Badal News: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार (26 अप्रैल) को कहा कि पार्टी ने हाल के दिनों में साथ छोड़कर गए बागियों के लिए दरवाजे खुले रखे हैं. अगर वे साफ दिल से घर वापसी करना चाहते आते हैं और शिअद को मजबूत करने के लिए काम करने के लिए इच्छुक हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है.
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इस बात का जिक्र लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिअद उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के सिलसिले में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए की थी. बता दें कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.
बागी करें पार्टी के सिद्धांतों का पालन- सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "साफ दिल से घर से वापसी करने वाले बागी अकालियों के लिए शिअद के दरवाजे खुले हैं, बशर्ते वे साफ दिल से वापस आएं और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें. पार्टी के सिद्धांतों और दर्शन का पालन करें.”
लुधियाना पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है, लेकिन सियासी दलों के नेता उपचुनाव की तैयारियों में अभी से जुटे हैं.
लुधियाना वेस्ट के लोगों से की ये अपील
अकाली दल प्रमुख बादल ने इससे पहले लुधियाना पश्चिम के मतदाताओं से “गैंगस्टर संस्कृति और मादक पदार्थों के खतरे को समाप्त करने” के लिए अकाली दल का समर्थन करने की अपील की.
अकाली दल प्रत्याशी परुपकार सिंह घुम्मन के निवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य की जनता कांग्रेस और आप दोनों को आजमा चुकी है. पंजाब में सभी मानकों पर भारी गिरावट आई है. अब स्थिति यह हो गई है कि आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है.”
लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















