Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका, इंदर सिंह इकबाल ने ज्वाइन की बीजेपी
Punjab Politics: शिरोमणि अकाली दल नेता इंदर सिंह इकबाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. वो पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे हैं.

Punjab News: जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले बीजेपी का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है. रविवार को इंदर इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पंजाब प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी नेता तरुण चुग की मौजूदगी में इंदर सिंह इकबाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
आपको बता दें कि इंदर सिंह इकबाल राज्यसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे है. बीजेपी का कहना है कि पंजाब की जनता हताश और निराश है. पंजाब की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. लोगों को लगता है कि पंजाब को अब सिर्फ पीएम मोदी ही बचा सकते है. इसलिए लोग बीजेपी में शामिल हो रहे है.
Eminent leaders from Punjab, Sardar Inder Iqbal Singh Atwal, Sardar Jasjeet Singh Atwal and several others, #JoinBJP at party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/B6sq4RSrP6
— BJP (@BJP4India) April 9, 2023
अटवाल को मिल सकता है टिकट
जिस तरह जालंधर वेस्ट के पूर्व शिरोमणि अकाली दल विधायक सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उसी तरह अब संभावना जताई जा रही है कि इंदर इकबाल सिंह का बीजेपी में शामिल होना बड़ा महत्वपूर्ण है. उनके पिता अकाली दल के नेता है. अकाली दल बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही थी. किसान आंदोलन के समय दोनों पार्टियां अलग हो गई थी. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि इंदर इकबाल सिंह को जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
करतारपुर कॉरिडोर खोलकर किया ऐतिहासिक काम
इंदर इकबाल सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर खोलकर एक ऐतिहासिक काम किया है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. मुझे खुशी है कि मुझे अब बीजेपी में काम करने का मौका मिलेगा. इकबाल ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहब भीम राव अंबेडर की सोच को आगे बढ़ाया है. पीएम ने उनकी 125वीं पुण्य तिथि पर संसद में विशेष तौर पर अधिवेशन बुलाया था. इस भारत में पहली बार हुआ है.
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2023: पाकिस्तान में बैसाखी मनाएंगे 1052 सिख तीर्थयात्रियों, अमृतसर से जत्था रवाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















