गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुंचाएगी मान सरकार
मौजूदा वित्तीय वर्ष में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गांवों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ी घोषणा की है. इसके तहत सरकार सभी टूटे हुए ग्रामीण संपर्क मार्गों का निर्माण करेगी.

गांवों को विकसित करने की पहली शर्त है, अच्छी गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण. इस संकल्प को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के गांवों को बेहतरीन सड़कों से जोड़ने के लिए खूब काम हुए हैं.
संपर्क मार्गों का होगा निर्माण
मौजूदा वित्तीय वर्ष में मान सरकार ने गांवों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ी घोषणा की है. इसके तहत सरकार सभी टूटे हुए ग्रामीण संपर्क मार्गों का निर्माण करेगी. यानी दूर-दराज के गांवों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ पास के कस्बों और शहरों से जोड़ा जाएगा.
18,944 किलोमीटर सड़कों का निर्माण
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि एक वर्ष के बाद राज्य के गांव, कस्बों में एक भी लिंक रोड टूटी न रहे. इसके लिए मान सरकार ने 18,944 किलोमीटर ग्रामीण लिंक रोड का निर्माण करने और अपग्रेड करने का लक्ष्य तय किया है.
2,873 करोड़ रुपये का खर्च
मान सरकार का मनना है कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण होने से गांवों का विकास होगा. लोगों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी. अच्छी सड़कों के माध्यम से किसानों के कृषि उत्पाद काम समय में बाजार तक पहुंच सकेंगे. ग्रामीण सड़कों के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2,873 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन सड़कों के मध्य मसे पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि तेज होगी.
पहले से बनी सड़कों से मिल रही सुविधा
पंजाब में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से गांवों में परिवहन सुविधा बढ़ी है. अच्छी सड़कों से राज्य में दूर-दराज के बच्चे पास के कस्बों में शिक्षा के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों को कम समय में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर बढ़ रहे हैं. इस सबसे पंजाब में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















