किसानों की मददगार, पंजाब की मान सरकार
पंजाब में किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए मान सरकार ने कई योजनाओं पर काम शुरू किया है.

रंगला पंजाब के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शानदार काम हो रहे हैं.
पंजाब को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. महिला, नौजवान, किसान हर किसी के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मान सरकार प्रतिबद्ध है.
फसल सिंचाई के लिए बड़ी पहल
पंजाब में किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए मान सरकार ने कई योजनाओं पर काम शुरू किया है. फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए खाद- पानी की पर्याप्त उपलब्धता जरूरी है. मान सरकार किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए योजना बनाकर उसे धरातल पर उतार रही है.
100 करोड़ रुपये का बजट मिला
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हो रहे प्रयासों के क्रम में मान सरकार ने संगरूर जिले में नहर से सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मौजूदा बजट में 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
20 हजार किसान परिवारों को लाभ
संगरूर जिले में नहरों के माध्यम से फसलों की सिंचाई के लिए की जा रही पहल से तकरीबन 20 हजार किसान परिवारों को लाभ होगा. इस योजना से 38,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी.
योजना के तहत किसान परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इससे किसानों को खेतों तक पानी मिलेगा.
फाजिल्का के लिए नई योजना
मान सरकार पंजाब में ऐसे क्षेत्रों का भी पूरा ध्यान रख रही है, जहां जलभराव एक बड़ौ समस्या बनकर उभरा है. इसी क्रम में फाजिल्का जिले में जलभराव वाली भूमि लिए जल्द ही एक परियोजना के तहत काम शुरू होगा.
इस सबके साथ ही पंजाब में सिंचाई के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, सिंचाई के लिए किसानों को सब्सिडी देने और कंडी क्षेत्र में जल संचयन से जुड़ी परियोजनाओं को सफलता पूर्वक लागू करने के प्रयास जारी है.
पंजाब में मान सरकार द्वारा किए जा रहे इन कामों से 30,000 हेक्टेयर जमीन को लाभहोगा. मान सरकार सही मायने में रंगला पंजाब का निर्माण कर रही है. आने वाले पंजाब तरक्की के नए शिखर पर होगा.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















