Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन पर हरियाणा में आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस, खट्टर सरकार ने की घोषणा
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा की है. सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का एलान किया है.

Haryana: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. इसे लेकर हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी घोषित है. हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है 22 जनवरी को आधा दिन दोपहर 2.30 बजे तक सभी विभागों/बोर्डों/निगमों/स्कूलों/कॉलेजों और विश्वविद्यालय में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाएगा. हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाएगी.
इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण 22 जनवरी को देश भर में सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद करने का एलान किया था. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में गुरुवार को यह जानकारी दी गई था. राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सोमवार को निर्धारित है. यह समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किया जाना तय है. मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा, “अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे."
देशभर में जनता की काफी मांग थी- जितेंद्र सिंह
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि यह निर्णय लोगों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा, “इसे लेकर देशभर में जनता की काफी मांग थी. 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















