अमृतसर SGPC जल्द लेगी भाई राजोआना की याचिका पर फैसला, पुंछ पीड़ितों को आर्थिक सहायता का ऐलान
Punjab News: SGPC ने भाई बलवंत सिंह राजोआना को लेकर दायर याचिका पर जल्द निर्णय की घोषणा की. पुंछ हमले में मारे गए सिखों के परिजनों को 5 लाख की मदद और लंगर मार्ग के सौंदर्यीकरण का फैसला लिया गया.

Amritsar News: अमृतसर के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भाई बलवंत सिंह राजोआना को लेकर दायर याचिका पर विचार कर जल्द ही फैसला लेने की घोषणा की है. SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई आंतरिक समिति की बैठक में समिति ने भाई बलवंत सिंह राजोआना ने SGPC अध्यक्ष को लिखे गए 3 पन्नों के पत्र पर गंभीरता से विचार किया और इस राष्ट्रीय मुद्दे की गंभीरता के अनुरूप शीघ्र ही निर्णय लेने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि भाई राजोआना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक लंबा पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सरकारों से सिखों के साथ किए जा रहे भेदभाव का जिक्र किया है. इस पत्र में भाई राजोआना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनके संबंध में दायर याचिका को वापस लेने का भी जिक्र किया है.
राष्ट्रीय मुद्दे पर सिख पंथ की बैठकें जारी
उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है जिसके संबंध में शिरोमणि कमेटी सिख पंथ, निहंग सिंहों और टकसालों के प्रतिनिधि संगठनों के साथ बैठकें करके राष्ट्रीय राय बनाने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में 2 बैठकें हो चुकी हैं और 17 मई को चंडीगढ़ में सिख जजों व वकीलों के साथ बैठक होगी. इसके बाद पंथिक प्रतिनिधियों की एक सभा बुलाई जाएगी और सिख कौम की भावनाओं के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
बैठक के दौरान लिए गए अन्य फैसलो की जानकारी देते हुए एडवोकेट धामी ने बताया कि पिछले दिनों जम्मू के पुंछ में हुए हमले के दौरान मारे गए सिखों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह समय पीड़ित परिवारों के लिए अत्यंत दुखदायी है तथा शिरोमणि कमेटी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
लंगर श्री गुरु रामदास जी से बाबा अटल राय साहिब तक के मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
एक अन्य फैसले की जानकारी देते हुए एडवोकेट धामी ने बताया कि लंगर श्री गुरु रामदास जी से बाबा अटल राय साहिब तक के मार्ग का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. यहां दोनों ओर सुंदर पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु हरे-भरे और छायादार वातावरण का आनंद ले सकें. इसकी सेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाला से प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि समागम में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, बाबा इंद्रजीत सिंह रकबेवाले, बाबा बिशन सिंह तरना दल बाबा बकाला, शिरोमणि कमेटी के सदस्य एस. रणधीर सिंह चीमा की तस्वीरें केंद्रीय सिख संग्रहालय में लगाने की मंजूरी भी दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















