Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: अमृतपाल सिंह की तलाश और तेज, ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा
Amritpal Singh Arrest News Highlights: जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी है. हमें इनकी एक गाड़ी मिली है.

Background
Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: 'वारिस पंजाब दे' के भगोड़े प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस का ऑपरेशन (Amritpal Singh Arrest Operation) दूसरे दिन भी जारी है. पूरे राज्य में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस वक्त चप्पे-चप्पे पर पैरा मिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिसकर्मियों की तैनाती है. केंद्र सरकार भी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है और ऑपरेशन का हर अपडेट ले रही है. जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि, अमृतपाल सिंह के सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसको भी अरेस्ट कर लेंगे. इंविस्टिगेशन जारी है.
अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. हर गाड़ी की तलाशी के बाद ही गांव में एंट्री दी जा रही है. साथ ही, पंजाब के बड़े गुरुद्वारों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है और पुलिस अमृतपाल सिंह को पनाह देने वालों की ट्रैकिंग कर रही है. पुलिस की तरफ से पंजाब के लोगों से अपील की गई है कि वो शांति-सद्भाव बनाए रखें और न घबराएं. इसके अलावा फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है. पंजाब पुलिस ने वन-डे-एक्शन में अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक माने जाने वाले दलजीत कलसी को भी गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब अमृतपाल सिंह के करीबियों को एनएसए के तहत डीटेन करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आपको बता दें कि कल अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में उसके समर्थक मोहाली में सड़कों पर उतर आए थे. 'कौमी इंसाफ मोर्चा' के निहंगों ने तलवारें और डंडे लेकर चंडीगढ़ की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया और एयरपोर्ट रोड भी जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर तैनात कर दिए और समर्थकों की बढ़ती भीड़ पर काबू पाया. इसके बाद अमृतपाल के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर कर दावा भी किया कि पंजाब पुलिस उनका पीछा कर रही है. हालांकि राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोपी अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने किया हंगामा
ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. इंडियन हाई कमीशन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा किया.
अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित
पंजाब पुलिस का अमृतपाल सिंह अरेस्ट ऑपरेशन जारी है. वहीं अब तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह और वारिस पंजाब दे के 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. वहीं अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















