Amarinder Singh से AAP ने मांगे भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े सबूत, कड़ी कार्रवाई करने का दिलाया भरोसा
Punjab News: भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार एक्शन में है. आम आदमी पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े सबूत मांगे हैं.
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर आम आदमी पार्टी की सरकार एक्शन में नज़र आ रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने खुद दावा किया कि उनकी सरकार में कई मंत्री भ्रष्ट रहे थे. आम आदमी पार्टी ने अमरिंदर सिंह से कहा है कि अगर उनके पास कोई सबूत हैं तो वो पब्लिक किए जाने चाहिए. आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के सभी मामलों में कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार होने का दावा खुद उसके नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किया. सुखजिंदर ने इसी बहाने अपने पूर्व सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया था. लेकिन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो भगवंत मान के कहने पर अपने भ्रष्ट मंत्रियों की लिस्ट देने को तैयार हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने अब कैप्टन अमरिंदर सिंह से भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ सबूत पब्लिक करने को कहा है. कांग ने कहा, ''भगवंत मान ने अपने ही मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में तुरंत कार्रवाई की है. अमरिंदर सिंह और सुखजिंदर सिंह रंधावा ऐसा क्यों नहीं कर पाए थे.''
कांग ने सबूत पुलिस को देने को कहा
कांग ने कहा कि कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा और मनप्रीत सिंह बादल भी पिछली सरकार में भ्रष्टाचार होने का दावा कर चुके हैं. कांग ने आगे कहा, ''पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं हुई. यह बेहद मामला है और राज्य के हित भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सबूत पंजाब पुलिस को दिए जाने चाहिए. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
बता दें कि भगवंत मान ने हाल ही में भ्रष्टाचार के मामले में अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त किया है. इस घटना के बाद से ही पंजाब में नेताओं द्वारा किया गया भ्रष्टाचार चर्चा का विषय बना हुआ है.
Sangrur By-Election 2022: संगरूर में CM भगवंत मान की बहन के पोस्टर लगे, AAP कैंडिडेट की बनाने की मांग