Maharashtra: 'कार्रवाई करो लेकिन...', देश विरोधी नारे के आरोप पर हुआ एक्शन तो क्या बोले वारिस पठान?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मालवण में भारत-पाक मैच के दौरान एक व्यक्ति पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप लगे. इस पर संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने उसके खिलाफ कार्रवाई की.

Maharashtra News: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान मालवण में किसी ने देश विरोधी नारे लगाए. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की है. इस पर एआईएमआईएम की तीखी प्रतिक्रिया आई है. एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा किसी ने गलत किया तो कार्रवाई करें लेकिन बिना नोटिस बुलडोजर चलाना तो असंवैधानिक है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वारिस पठान ने कहा, ''अगर किसी की बात सुनकर आपको लगता है उस 15 साल के लड़के ने ग़लत नारा लगाया आप करवाई करो पर आपतो उसको उसके मां-बाप को अरेस्ट करते हो और उतना ही नहीं आप बिना नोटिस दिए उनके घर पर बुलडोज़र चला ते हो ये असंवैधानिक है। जिन सरकारी कर्मचारियों ने बिना कायदे का पालन किए बुलडोजर चलाया उनपर करवाई होना चाहिए. "
अगर किसी की बात सुनकर आपको लगता है उस १५ साल के लड़के ने ग़लत नारा लगाया आप करवाई करो पर आपतो उसको उसके माँ बाप को अरेस्ट करते हो और उतना ही नहीं आप बिना नोटिस दिए उनके घर पर बुलडोज़र चला ते हो ये असंवैधानिक है।
— Waris Pathan (@warispathan) February 27, 2025
जिन सरकारी कर्मचारियों ने बिना कायदे का पालन किए बुलडोजर चलाया… pic.twitter.com/5Ha8QrSpqZ
उन्होंने आगे कहा, ''बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि आरोपी या दोषी का घर नहीं गिराया जा सकता है, यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. ये संविधान का उलंघन है.''
नीलेश राणे ने की थी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद हिंदू संगठन ने पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया था. इस पर विधायक नीलेश राणे ने भी आक्रामक रुख दिखाया था और नगर पालिका को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने कहा था. वहीं, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने कहा था कि किस विचार के लोग यहां रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए. इनका आधार कार्ड कैसे बना. इन्हें कौन सपोर्ट कर रहा है. ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
ये भी पढ़ें- 'दीदी' कहकर बुलाया, फिर बस में ले जाकर की हैवानियत, पुणे रेप केस के दरिंदे पर पहले से कई क्रिमिनल केस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















