वक्फ विधेयक को लेकर संजय राउत का बीजेपी पर तंज, 'जिन्ना ने भी कभी मुसलमानों की...'
Sanjay Raut On Waqf Bill: संजय राउत ने कहा कि कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ लगाया, चर्चा उसकी होनी चाहिए थी. यह विधेयक लोगों का ध्यान भटकाने की रणनीति है.

Sanjay Raut On Waqf Bill: राज्यसभा में वक्फ बिल को लेकर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बीजेपी और केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ये बिल लेकर आई है. राउत ने कहा कि मुसलमानों को चोर बोलने वालों को कब से उनकी चिंता होने लगी.
राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि दोनों सदनों में लोग अचानक गरीब मुसलमानों की चिंता करने लगे हैं. यह इतना अचानक हुआ है कि मैं, हिंदू और मुसलमान, सभी डरे हुए हैं. मैंने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की बात सुनी. बैरिस्टर जिन्ना ने भी मुसलमानों की इतनी परवाह नहीं की थी. ऐसा लगता है कि उनकी आत्मा आपके शरीर में प्रवेश कर गई है.
'असली मुद्दों से भटकाने की रणनीति'
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता था कि हम हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन अब यह सब देखने के बाद मुझे लगता है कि आप इसे हिंदुत्व का नया पाकिस्तान बनाने की योजना बना रहे हैं. यह विधेयक लोगों का ध्यान भटकाने की योजना है. कल ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाया और उसी दिन आप यह विधेयक लेकर आए, चर्चा इसी टैरिफ पर होनी चाहिए थी, लेकिन इस मुद्दे से ध्यान डायवर्ट करने के लिए केंद्र सरकार ये बिल लेकर आई. जब आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, तब धार्मिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है."
मुसलमानों की चिंता कब से होने लगी-राउत
आप लोग (बीजेपी) मुसलमानों के हित की बात कर रहे हो आपको उनकी चिंता कब से होनी लगी. ये आप लोग ही हो जो मुसलमानों में चोर बोलते हो, आतंकवादी बोलते हो, महाराष्ट्र में मुसलमानों की दुकान से मीट नहीं खरीदने की बात कर रहे और आप अब मुसलमानों की जमीनों की चिंता कर रहे हो.
'खरीदने बेचने पर आ ही गए'
संजय राउत ने आगे कहा, "गृहमंत्री ने कल कहा था कि हम 2025 से पहले वाली मस्जिद दरगाहों और मदरसों को हाथ नहीं लगाएंगे लेकिन खाली जमीनों को मुस्लिम महिलाओं के कल्याण के लिए बेचेंगे, आखिर आप (केंद्र सरकार) खरीदने और बेचने पर आ ही गए."
ये भी पढ़ें
वक्फ बिल को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख पर भड़के एकनाथ शिंदे, 'ओवैसी की भाषा बोल रहे उद्धव ठाकरे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























