Video: नवी मुंबई की सड़कों पर खतरनाक खेल, ऑटो पर स्टंट ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
Navi Mumbai Viral Video: महाराष्ट्र के नवी मुबंई में स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार ऑटो के पीछे खड़े होकर सफर करता नजर आ रहा है. देखें स्टंटबाजी का वायरल वीडियो.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नवी मुबंई में एक युवक का खतरनाक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह "स्पाइडरमैन" की तरह तेज रफ्तार ऑटो के पीछे खड़े होकर सफर करता नजर आ रहा है. इस स्टंट को बिना किसी सुरक्षा उपाय के अंजाम दिया गया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और इसे बेहद लापरवाही भरा कदम बता रहे है. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नवी मुबंई ट्रैफिक पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
लोगों की सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकता है स्टंट
बता दें कि यह घटना नवी मुंबई की सड़कों पर हुई. वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार से चल रहे ऑटो के पीछे खड़ा है, जो ऑटो के पिछले हिस्से को पकड़े हुए है और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सफर कर रहा है. इस दौरान ऑटो ड्राइवर भी तेज स्पीड में चला रहा था, जिससे यह स्टंट और भी जोखिम भरा हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने अपनी जान की परवाह किये बिना ये स्टंट किया.
View this post on Instagram
ये स्टंट सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकता है. हालांकि, इस मामले में नवी मुंबई पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए समान मामलों के आधार पर नवी मुंबई और मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले इस तरह की घटनाओं पर सख्ती दिखाई है.
चलती मर्सिडीज-बेंज के बोनट पर खड़े होकर किया डांस
ये कोई पहला मामला नहीं है अभी हाल ही में नवी मुंबई से एक और स्टंटबाजी का मामला सामने आया है, जिसमें इंफ्लुएंसर नजमीन सुल्दे चलती मर्सिडीज-बेंज के बोनट पर खड़े होकर 'Aura Farming' डांस करती नजर आ रही थी. इस खतरनाक हरकत ने सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना और सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा की. नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















