Maharashtra: उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका! तेजस्वी घोसालकर ने दिया शिवसेना-UBT से इस्तीफा, क्या है वजह?
Tejasvee Ghosalkar Resigns: दहिसर की पूर्व नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर ने शिवसेना (UBT) से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताए, लेकिन पार्टी स्तर पर असंतोष की भी चर्चा है.

Tejasvee Ghosalkar News: महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-UBT को झटका लगा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की पूर्व नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर ने मंगलवार (13 मई) को शिवसेना (UBT) से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह निर्णय निजी कारणों से लिया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार पार्टी के स्थानीय स्तर पर कामकाज से उनकी नाराजगी भी इसकी एक बड़ी वजह मानी जा रही है.
तेजस्वी घोसालकर मुंबई उत्तर की दहिसर विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (UBT) की महिला शाखा की प्रमुख थीं. उनके इस्तीफे को लेकर पार्टी के विभाग प्रमुख उदेश पाटेकर ने पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कोई साफ कारण नहीं बताया. वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि घोसालकर पार्टी के स्थानीय नेतृत्व के रवैये से नाखुश थीं.
राजनीति से जुड़ा तेजस्वी का परिवारत्
तेजस्वी घोसालकर का राजनीतिक जीवन गहरा पारिवारिक जुड़ाव रखता है. वह पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की बहू हैं और उनके पति अभिषेक घोसालकर भी BMC के पूर्व नगरसेवक रह चुके हैं. इस वर्ष की शुरुआत में अभिषेक की हत्या हो गई थी, जब उन्हें फेसबुक लाइव के दौरान स्थानीय निवासी मॉरिस नोरोन्हा ने गोली मार दी थी. इस घटना ने न सिर्फ शहर को झकझोर दिया, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी शोक की लहर दौड़ा दी थी.
ठाकरे परिवार का घोसालकर परिवार से पुराना जुड़ाव
घोसालकर परिवार और ठाकरे परिवार के बीच लंबे समय से गहरा रिश्ता रहा है. अभिषेक घोसालकर के अंतिम संस्कार में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ ही पत्नी रश्मि ठाकरे भी पहुंची थीं, जो इस संबंध की निकटता को दर्शाता है.
पार्टी के एक पदाधिकारी के अनुसार, तेजस्वी के इस्तीफे के बाद ठाकरे परिवार ने उन्हें मनाने की कोशिश की और अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया. हालांकि, अब तक तेजस्वी ने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है. तेजस्वी घोसालकर का पार्टी छोड़ना शिवसेना (UBT) के लिए उत्तर मुंबई के स्थानीय संगठनों में एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब पार्टी आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है.
टॉप हेडलाइंस

