शरद पवार-अजित पवार के एकजुट होने की अटकलों पर सुप्रिया सुले की पहली प्रतिक्रिया, 'परिवार हमेशा...'
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने जुलाई 2023 में एनसीपी में बगावत कर दी थी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. अब चाचा-भतीजे के साथ आने की अटकलें हैं.

Supriya Sule On Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों अटकलें लगाई जा रही है कि क्या दो दिग्गज नेता और चाचा-भतीजा शरद पवार और अजित पवार साथ आएंगे? दरअसल, पिछले कुछ दिनों में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुट की तरफ से काफी नरमी देखी जा रही है.
इस बीच जब पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी एसपी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि परिवार हमेशा से एक है. लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. मेरे लिए मेरी फैमली कभी दूर नहीं गई थी. मेरा परिवार हमेशा एकजुट रहा है.''
प्रफुल्ल पटेल का बयान
पिछले ही दिनों राज्यसभा सांसद और अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि अगर परिवार एकसाथ आएगा तो हमें बेहद खुशी होगी. मैं खुद को पवार परिवार का ही सदस्य मानता हूं. शरद पवार हमारे लिए देवता की तरह हैं.
अजित पवार की मां ने की प्रार्थना
इसके साथ ही अजित पवार की मां आशा ताई पवार ने बुधवार (1 जनवरी, 2025) को कहा कि उन्होंने भगवान विट्ठल से प्रार्थना की है कि उनके बेटे और शरद पवार फिर से एक साथ आ जाएं. आशाताई ने पंढरपुर के प्रसिद्ध विट्ठल और रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए.
अजित पवार ने भी पिछले दिनों दिल्ली में शरद पवार के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार भी मौजूद थीं.
अजित पवार ने जुलाई 2023 में एनसीपी में बगावत कर दी थी और वो बीजेपी-शिवसेना की सरकार में शामिल हो गए थे. पार्टी को लेकर मामला चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. आयोग ने अजित पवार की एनसीपी को असली माना और सिंबल और नाम दे दिए. ये शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना गया. एनसीपी की स्थापना शरद पवार ने की थी.
Jalgaon Violence: जलगांव के पल्थी गांव में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? प्रशासन ने हटाया कर्फ्यू
Source: IOCL





















