सीमा हैदर का कांप जाएगा कलेजा! सपा विधायक अबू आजमी ने पाकिस्तान का जिक्र कर कह दी बड़ी बात
Abu Azmi on Seema Haider: अबू आजमी ने सीमा हैदर को लेकर कहा कि जब सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है तो उसे क्यों नहीं. उन्होंने सरकार से मांग की कि सीमा को जल्द से जल्द पाकिस्तान भेजा जाए.

Abu Azmi on Seema Haider: पहलगाम हमले के बाद एक ओर जहां भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का संकेत दे दिया है, वहीं दूसरी ओर सबसे चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की भारत में मौजूदगी पर भी सवाल उठने लगे हैं. सीमा हैदर, जो एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए सचिन के संपर्क में आई थीं और फिर किसी तरह नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गईं. अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने भी सरकार को घेरते हुए कड़े सवाल उठाए हैं.
सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजा जाए- अबू आजमी
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए बयान में अबू आजमी ने सख्त लहजे में कहा, "अगर सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है तो सीमा हैदर को क्यों छोड़ा गया है? हमारी मांग है कि उसे भी जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेजा जाए." उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि अगर बाकी लोगों के वीजा रद्द किए जा रहे हैं, तो सीमा हैदर पर यह नियम क्यों लागू नहीं किया गया?
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जाएंगे और उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा. यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सिफारिशों के बाद लिया गया है.
इसी कड़ी में अबू आजमी ने सीमा हैदर को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "सरकार को खुद सामने आकर बताना चाहिए कि उसे वापस क्यों नहीं भेजा जा रहा. जब कानून सबके लिए एक है तो अपवाद क्यों?"
सीमा हैदर का इतिहास
सीमा हैदर का इतिहास भी इस विवाद को और गहरा बनाता है. सीमा, पाकिस्तान की रहने वाली महिला है, जो नेपाल के रास्ते भारत आई थी. दावा किया गया कि वह भारत के ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन से प्यार करती है और उसी के लिए भारत आई. बिना वैध वीजा और अनुमति के देश में प्रवेश करने के बावजूद सीमा को फिलहाल भारत में रहने की अनुमति दी गई है. सरकार इस पर क्या जवाब देती है, यह देखना बाकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















