AIMIM को BJP की B-टीम बताने पर कांग्रेस पर भड़की शिवसेना, 'ओवैसी जी ने पाकिस्तान को...'
Maharashtra Politics: शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि भारत की ओर से वर्ल्ड डेलिगेशन में ओवैसी ने साथ दिया था. पीएम मोदी के काम की सराहना की थी. पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसे अपनी जगह दिखाई.

शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कई मसलों पर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को बीजेपी की बी-टीम बताती है लेकिन असलियत यह है कि कांग्रेस ओवैसी जी से नाराज है क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ़ की थी.
शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने आगे कहा, ''भारत की ओर से वर्ल्ड डेलिगेशन में ओवैसी जी ने साथ दिया. पीएम मोदी जी के काम की सराहना की. पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसे अपनी जगह दिखाई. इसके लिए कांग्रेस ओवैसी से नाराज लग रही है. इसलिए वो ऐसी बातें कर रही है.''
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Krishna Hegde says, "The Congress party calls Asaduddin Owaisi's AIMIM the B-team of the BJP, but the truth is that Congress is upset with Owaisi because he praised Prime Minister Narendra Modi's foreign policy and Operation Sindoor..." pic.twitter.com/kabZpB7dgV
— IANS (@ians_india) July 17, 2025
'ओवैसी गठबंधन में न हों तो कांग्रेस को फटकार पड़ेगी'
उन्होंने आगे कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी अगर कांग्रेस के गठबंधन में न हो तो पार्टी को जरूर फटकार पड़ने वाली है. जेडीयू के प्रवक्ता ने सही कहा है कि ओवैसी जी खुद के दम पर इलेक्शन लड़ते हैं. महाराष्ट्र में भी लड़े थे लेकिन ये बात निश्चित है कि बिहार में फिर से जेडीयू और बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. हमारे जितने भी गठबंधन के सहयोगी हैं, वो साथ में हैं और हमारी फिर से वहां सरकार बनने वाली है.
किरेन रिजिजू के बयान पर हेगड़े ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "किरेन रिजिजू ने बिल्कुल सही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले और उस ऑपरेशन के दौरान और बाद में, कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रही थी. पाकिस्तान का पक्ष रख रही थी और उनके नेता प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ बोल रहे थे. इसमें उनके सभी नेता राहुल गांधी हों पवन खेड़ा, रॉवर्ट वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे हों पाकिस्तान के पक्ष में सुर मिला रहे थे. पूरे देश को इसका अनुभव है और जानकारी भी है."
Mumbai, Maharashtra: On Union Minister Kiren Rijiju's statement, Shiv Sena leader Krishna Hegde says, "Kiren Rijiju was absolutely right — before, during, and after Operation Sindoor, the Congress party was echoing Pakistan's tone. Congress leaders were making statements against… pic.twitter.com/JKZpgibm9a
— IANS (@ians_india) July 17, 2025
छांगुर बाबा को लेकर क्या बोले कृष्णा हेगड़े
शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने छांगुर बाबा के मामले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन करते थे. देश और विदेश में उनके किन-किन लोगों से ताड़ जुड़े थे, उसकी भी छानबीन हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके साझेदारों और व्यावसायिक सहयोगियों के यहां छापे मारे हैं. ईडी द्वारा बरामद दस्तावेज़ों से जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी और जो असली चेहरा है वो सबके सामने जगजाहिर हो जाएगा.
किसी का धर्म परिवर्तन करना गैरकानूनी- हेगड़े
उन्होंने आगे कहा, ''ये देश विरोधी गतिविधियां हैं और किसी का धर्म परिवर्तन करना गैरकानूनी है. किसी को पैसा देकर, किसी को कुछ लोभ देकर ये लोग धर्म परिवर्तन करते हैं और इसके ऊपर कड़े कानून भी हैं. ऐसे लोग जो हिंदुत्व के खिलाफ काम करते हैं, सनातन के खिलाफ काम करते हैं, उनको सबक सिखाना बहुत जरूरी है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























