क्या शरीफुल इस्लाम ही है सैफ अली खान का हमलावर? फेस रिकग्निशन के बाद फिंगरप्रिंट से हुआ बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम पर शक गहराता जा रहा है. चेहरे की पहचान के बाद अब घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट से भी उसकी पहचान मैच होती पाई गई है.

Saif Ali Khan Attacker: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले मामले में जांच जारी है. हर तरह से की जा रही जांच आरोपी शरीफुल इस्लाम के हमलावर होने की ओर ही इशारा कर रही है. दरअसल, फेस मैच होने के बाद अब घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट भी मैच हो गए हैं, जिससे यह कंफर्म होता जा रहा है कि शरीफुल इस्लाम ही सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर पहुंचा था. हालांकि, जांच अभी पूरी नहीं हुई है, कुछ और रिपोर्ट्स आनी बाकी हैं.
मुंबई पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की उंगलियों के निशान के लिए कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से कुछ की रिपोर्ट आ गई है. इन रिपोर्ट्स में फिंगरप्रिंट मैच हो गए हैं. हालांकि, पुलिस अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
फेस रिकग्निशन टेस्ट आया था पॉजिटिव
इससे पहले आशंका जताई जा रही थी आरोपी हमलावर और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स, दोनों अलग हैं. हालांकि, कुछ समय पहले फेशियल रिकग्निशन रिपोर्ट में दोनों के चेहरे मैच हुए और यह क्लियर हो गया कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति शरीफुल ही है. इसके अलावा, सैफ अली खान के घर पर रहने वाली स्टाफ मेंबर्स ने भी शरीफुल इस्लाम की पहचान की है.
हमले के तीन दिन बाद हुई थी गिरफ्तारी
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात करीब 2.30 बजे जानलेवा हमला हुआ था. इसके तीन दिन बाद यानी 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से पकड़ा था.
शरीफुल के पिता का दावा- गलत इंसान को किया अरेस्ट
दूसरी ओर, शरीफुल इस्लाम के पिता अभी भी यह कह रहे हैं कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को पकड़ लिया है. सीसीटीवी में दिखने वाला शख्स उनका बेटा नहीं है. पिता और वकील दोनों ही यह आरोप लगा रहे थे कि पुलिस ने गलत शख्स को गिरफ्तार किया है. इसी के चलते पुलिस ने शरीफुल इस्लाम के चेहरे और CCTV में कैद आरोपी के चेहरे को मैच करने के लिए फेशियल रिकग्निशन टेस्ट करवाया था.
यह भी पढ़ें: मुंबई में बड़ा हादसा, सीमेंट मिक्सर की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत, भाई जख्मी
Source: IOCL























