Sanjay Raut: '2024 में हारेगी बीजेपी', राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए क्या कुछ बोले संजय राउत
Rahul Gandhi Speech: संजय राउत में अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा है मैं उसका समर्थन करता हूं.

Sanjay Raut on Rahul Gandhi: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं. पूरा विपक्ष एकजुट है. 2024 में हम बीजेपी को हराएंगे ये हमारा विश्वास और आत्म विश्वास दोनों है. राहुल गांधी की बात बहुत समझदारी की बात है, बड़े नेता इसी प्रकार से बात करते हैं. हम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे जाएंगे.
संजय राउत ने की राहुल गांधी की तारीफ
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कल राहुल गांधी को लेकर कहा था, राहुल गांधी ने अमेरिका में अपने भाषणों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त की है. इसके अलावा, राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता के भाषणों को लोग सुन रहे हैं और वह शानदार फॉर्म में हैं. संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी अमेरिका में हैं और उन्हें वहां बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है." उन्होंने कहा, "उनके भाषण में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं." कांग्रेस नेता की तारीफ करते हुए राउत ने कहा, "राहुल गांधी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तरह शानदार फॉर्म में हैं."
#WATCH राहुल गांधी ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं। पूरा विपक्ष एकजुट है। 2024 में हम भाजपा को हराएंगे ये हमारा विश्वास और आत्म विश्वास दोनों है। राहुल गांधी की बात बहुत समझदारी की बात है, बड़े नेता इसी प्रकार से बात करते हैं। हम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे जाएंगे: उद्धव गुट के… pic.twitter.com/cYDsgZN10q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
शिवसेना नेता ने कहा, "एक सांसद के रूप में अयोग्य होने और अपना आधिकारिक बंगला खाली करने के बावजूद, राहुल गांधी स्थिति को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं." अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के बारे में राहुल गांधी के भाषणों पर आगे टिप्पणी करते हुए राउत ने कहा कि गांधी देश में जो हो रहा है, उसके बारे में बोलते हैं. संजय राउत ने कहा, "मोदी जी ने 2014 से पहले और बाद में जो कुछ भी किया, राहुल गांधी देश के बाहर उसी के बारे में बोलते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















