Sanjay Raut: 'एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है', संजय राउत ने कार्टून शेयर कर जांच एजेंसियों पर कसा तंज
Sanjay Raut on PM Modi: संजय राउत ने एक कार्टून शेयर किया है. इस कार्टून को शेयर कर राउत ने जांच एजेंसियों पर तंज कसा है. कार्टून में आगे-आगे पीएम उसके पीछे अमित शाह, ईडी, सीबीआई और आईटी नजर आ रही है.

Sanjay Raut on Modi: सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कार्टून शेयर कर जांच एजेंसियों पर तंज कसा है. संजय राउत द्वारा शेयर किये गए इस कार्टून में देखा जा सकता है कि, आगे-आगे पीएम मोदी चल रहे हैं और उसके पीछे देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं, फिर क्रम में देश की मीडिया, ईडी, सीबीआई और आईटी है. इस कार्टून को शेयर करते हुए संजय राउत ने कैप्शन में लिखा 'एक अकेला... इस देश में...'
गौरतलब है कि, विपक्ष ने अक्सर चाहे ईडी हो या सीबीआई, करीब-करीब हर जांच एजेंसी और उसके काम करने के तरीके पर सवाल उठाये हैं. कई मामलों में विपक्ष ने सीबीआई, ईडी और आईटी की कार्रवाई को बदले की राजनीति भी बताया है.
एक अकेला...
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 10, 2023
इस देशमें.... pic.twitter.com/YKiUkDdxwv
ईडी की संजय राउत पर कार्रवाई
TOI में छपी एक खबर के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 16 सितंबर 2022 को शिवसेना सांसद संजय राउत सहित अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसकी वे पात्रा चॉल धोखाधड़ी से संबंधित जांच कर रहे हैं. ईडी ने इस मामले में संजय राउत के सहयोगी प्रवीण राउत और एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश वधावन और बस सन सारंग को भी नामजद किया था. ईडी ने आरोप लगाया कि इस मामले में 1,034 करोड़ रुपये अपराध (पीओसी) की आय शामिल थी, जिसमें से प्रवीण राउत को 112 करोड़ रुपये मिले.
पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर साधा निशाना
पीएम मोदी आज अपने मुंबई दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज मुंबई के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. पीएम मोदी के इस दौरे से राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई आने से बीजेपी और शिंदे गुट में उत्साह का माहौल है. ठाकरे गुट के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सांसद संजय राउत ने भी प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई दौरे की आलोचना की है.
क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जब तक नगर निगम के चुनाव नहीं हो जाते, पीएम मोदी मुंबई में ही रहेंगे. क्योंकि स्थानीय बीजेपी और शिंदे गुट के नेता मुंबई नगर निगम नहीं जीत रही है लेकिन अगर पीएम मोदी आ भी जाएं, दूसरे राज्यों की तरह यहां भी पूरा जोर लगा दिया जाए तो भी मुंबई नगर निगम का चुनाव वो नहीं जीत सकते.
ये भी पढ़ें: Mumbai Vande Bharat Train: मुंबई-सोलापुर और शिरडी वंदे भारत ट्रेन के किराए का हुआ एलान, जानें- टिकट के दाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















